बेंगलूरु में रेव पार्टी: केंद्रीय अपराध शाखा ने छापेमारी की तो मिलीं ये चीजें!

गुप्त सूचना के आधार पर एक फार्महाउस पर छापेमारी की गई

बेंगलूरु में रेव पार्टी: केंद्रीय अपराध शाखा ने छापेमारी की तो मिलीं ये चीजें!

Photo: @KarnatakaCops X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में केंद्रीय अपराध शाखा ने यहां एक स्थान पर छापे मारी की, जहां रेव पार्टी चल रही थी और गोलियां, कोकीन और अन्य ड्रग्स जब्त कीं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीसीबी सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार तड़के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास एक फार्महाउस पर छापेमारी की गई।

पुलिस ने कहा कि आयोजन स्थल पर 17 एमडीएमए गोलियां और कोकीन सहित ड्रग्स पाए गए।

इसमें आंध्र प्रदेश और बेंगलूरु से 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें 25 से ज्यादा युवतियां भी शामिल थीं। पार्टी में डीजे, मॉडल, अभिनेता और तकनीकी जानकार मौजूद थे।

शाम 5 बजे (18 मई) से सुबह 6 बजे (19 मई) के बीच आयोजित कार्यक्रम के बारे में कहा गया कि यह हैदराबाद में रहने वाले एक शख्स वासु द्वारा आयोजित की गई जन्मदिन की पार्टी थी।

कार्यक्रम स्थल पर खड़ी कार में आंध्र प्रदेश के एक विधायक का पास मिलने की बात भी सामने आई है।

इसके अलावा, परिसर में 15 से ज्यादा लक्जरी कारें भी खड़ी थीं। बताया गया कि पार्टी पर रोजाना 50 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

लालू के परिवार पर फिर फूटा रोहिणी यादव का गुस्सा- 'किसी घर में ऐसी बेटी न हो' लालू के परिवार पर फिर फूटा रोहिणी यादव का गुस्सा- 'किसी घर में ऐसी बेटी न हो'
Photo: @RohiniAcharya2 X account
आतंकी मॉड्यूल मामला: सीआईके ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में महिला डॉक्टर के आवास पर छापा मारा
छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 15 लाख रुपए के इनामी 3 नक्सली ढेर
लालू यादव की बेटी रोहिणी का आरोप- 'मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया, मुझे अनाथ बना दिया गया'
पाकिस्तान गई भारतीय सिक्ख महिला ने ​धर्मांतरण कर स्थानीय व्यक्ति से शादी की!
बिहार: भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को निलंबित किया
'विज़न इंडिया: स्टार्टअप समिट' में अखिलेश यादव सुपर सेशन को करेंगे संबोधित