'न चुनाव प्रचार किया, न वोट डाला' ... भाजपा ने इन वरिष्ठ नेता को दिया 'कारण बताओ' नोटिस

प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है ...

'न चुनाव प्रचार किया, न वोट डाला' ... भाजपा ने इन वरिष्ठ नेता को दिया 'कारण बताओ' नोटिस

पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा!

नई दिल्ली/रांची/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जयंत सिन्हा को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है। उनसे दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। 

Dakshin Bharat at Google News
बीस मई को प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू द्वारा जयंत सिन्हा को जारी इस नोटिस में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव-2024 में जब से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से पार्टी द्वारा मनीष जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है, तब से आप न तो चुनाव प्रचार-प्रसार और न ही संगठनात्मक कार्य में रुचि ले रहे हैं। 

पार्टी ने कहा कि इसके बावजूद इस लोकतंत्र के महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा। आपके द्वारा बरते गए इस रवैए से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। 

नोटिस में कहा गया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download