पूर्वी लद्दाख में भारतीय जवानों ने चीनी फौजी को हिरासत में लिया
On

पूर्वी लद्दाख में भारतीय जवानों ने चीनी फौजी को हिरासत में लिया
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय सेना के जवानों ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिण में स्थित इलाके से एक चीनी फौजी को पकड़ा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को यह जानकारी दी गई कि आठ जनवरी को चीनी फौजी पकड़ा गया।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का यह फौजी एलएसी पार कर भारत के इलाके में आ गया था। इसके बाद भारतीय जवानों ने उसे हिरासत में लिया। पकड़े गए जवान से इस बात को लेकर पूछताछ की जा रही है कि उसने एलएसी क्यों पार की।बता दें कि चीन और भारतीय सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच यह जवान भारतीय जवानों द्वारा हिरासत में लिया गया है। पिछले साल जून में गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के जवानों के बीच हिंसक भिड़ंत के बाद यहां तनाव काफी बढ़ गया था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 19:18:12
Photo: IndianNationalCongress FB Page