रूस का पलटवार, यूक्रेनी ड्रोन प्रक्षेपण स्थल पर बोला धावा
पहले यूक्रेन ने किया था जबर्दस्त हमला

Photo: PixaBay
मास्को/दक्षिण भारत। रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मास्को ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी खार्कोव क्षेत्र में यूक्रेनी लंबी दूरी के ड्रोन प्रक्षेपण स्थल को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है। उसने हमले का एक वीडियो भी जारी किया।
इसमें कहा गया कि हमले में सभी लॉन्च पैड नष्ट हो गए, साथ ही 30 से ज्यादा लंबी दूरी के कामिकेज़ ड्रोन और आठ सैन्य वाहन भी नष्ट हो गए।आरटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक छोटे वीडियो में हवाई क्षेत्र के पास एक शक्तिशाली धमाका दिखाया गया है, जहां कुछ प्रतिष्ठान स्थित थे। मंत्रालय के अनुसार, हमले में रूसी इस्केंडर-एम बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल किया गया था।
यह खबर रूस में ड्रोन हमलों की खबरों के बीच आई है। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रविवार को पांच रूसी क्षेत्रों में स्थित कई सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया। यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया कि ये हमले स्पाइडरवेब नामक एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा थे, जिसकी तैयारी डेढ़ साल से भी ज़्यादा समय से की जा रही थी।
आरटी की रिपोर्ट में बताया गया कि पांच में से तीन हमलों को विफल कर दिया गया और कोई नुकसान नहीं हुआ, जबकि दो हमलों में विमान में आग लग गई। हालांकि आग को तुरंत बुझा दिया गया। हमलों में कोई घायल नहीं हुआ।
इससे पहले, दिन में साइबेरिया के इरकुत्स्क क्षेत्र में पहला ड्रोन हमला हुआ, जहां यूएवी ने एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया। अधिकारियों के अनुसार, हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ी क्षति नहीं हुई।