पाकिस्तान: कराची की जेल से दर्जनों कैदी फरार
सोमवार रात भूकंप के दौरान उठाया मौके का फायदा

Photo: PixaBay
कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के कराची की एक जेल से दर्जनों कैदी फरार हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कराची की मलेर जेल से कम से कम 216 कैदी फरार होने में कामयाब रहे। हालांकि बाद में 78 दोबारा गिरफ्तार कर लिए गए। गोलीबारी से एक कैदी की मौत हो गई, जबकि सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
बीबीसी उर्दू की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटकों के कारण कैदियों में दहशत फैल गई थी। इसके बाद लगभग डेढ़ हजार कैदी जेल के दरवाजे पर इकट्ठे हो गए थे। सुरक्षाकर्मी इतनी तादाद में कैदियों को नियंत्रित नहीं कर पाए।जेल प्रशासन ने बताया कि भूकंप के झटकों से कैदी डर गए थे। उन्हें आशंका थी कि जेल की छत उन पर गिर सकती है। पहले, सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कैदियों ने एकजुट होकर जेल की दीवार तोड़ी और फरार हो गए।
जो कैदी फरार होने के बाद अब तक जेल नहीं लौटे हैं, उनके घरों पर पुलिस टीमें भेजी गई हैं। जेल प्रशासन ने कहा है कि ऐसे कैदियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि सोमवार रात को कराची में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कयासों को हवा मिली कि जेल की एक दीवार गिर गई या उसमें दरार आ गई, जिसे कैदियों ने धक्का मारकर गिरा दी और वहां से फरार हो गए।
इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगाई और फरार हुए कैदियों को फौरन गिरफ्तार करने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि कई कैदी खतरनाक अपराधी थी, जिन्होंने भूकंप को मौके की तरह इस्तेमाल किया और वहां से भाग गए।
उच्चाधिकारियों ने कहा कि जो कैदी फरार हुए हैं, उन्हें हर सूरत में गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
इस बीच, ऐसी भी अफवाहें फैलीं कि जेल पर हथियारबंद गिरोह ने हमला कर दिया, जिसके साथ मिलकर कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों की पिटाई की और बाद में वहां से फरार हो गए। हालांकि उच्चाधिकारियों ने इसका खंडन किया और कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस फरार हो चुके तमाम कैदियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। कुछ ही घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी।