ऑपरेशन सिंदूर: सीडीएस की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने सरकार से कहा- देश को सच बताएं
सीडीएस ने 6 भारतीय विमानों को मार गिराने के इस्लामाबाद के दावे को बिल्कुल गलत करार दिया

Photo: IndianNationalCongress FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने शनिवार को सरकार से कहा कि वह देश को सच बताए कि पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक चले संघर्ष में कितना नुकसान हुआ।
बता दें कि सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने छह भारतीय विमानों को मार गिराने के इस्लामाबाद के दावे को बिल्कुल गलत करार दिया।सीडीएस की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि देश जानना चाहता है कि क्या संघर्ष के दौरान कोई विमान गिराया गया था, खासकर सीडीएस की 'स्वीकृति' के मद्देनजर?
कांग्रेस नेता ने कहा, 'सरकार को पारदर्शी होना चाहिए। लोकतंत्र में जवाबदेही सामान्य बात है। यह देशभक्ति की बात नहीं है। हम ज़्यादा देशभक्त हैं। हमारे पहले परिवार, गांधी परिवार ने खुद देश की अखंडता के लिए बहुत कुछ सहा है और बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं और ये लोग हमसे सवाल कर रहे हैं। यह वाकई चौंकाने वाला और विचित्र है।'
उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस भारतीय सशस्त्र बलों के हर प्रयास का समर्थन करती है। उन्होंने कहा, 'पार्टी उन्हें बधाई देती है क्योंकि उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है और हमें उन पर गर्व है, हम उन्हें सलाम करते हैं।'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 29 जुलाई, 1999 को वाजपेयी सरकार ने भारत के सामरिक मामलों के गुरु के. सुब्रह्मण्यम, जिनके बेटे अब हमारे विदेश मंत्री हैं, की अध्यक्षता में कारगिल समीक्षा समिति का गठन किया था।
उन्होंने कहा कि यह घटना कारगिल युद्ध समाप्त होने के सिर्फ तीन दिन बाद की है। समिति ने पांच महीने बाद अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। 'आश्चर्य से निर्णय तक' शीर्षक वाली रिपोर्ट को आवश्यक संशोधनों के बाद 23 फरवरी, 2000 को संसद के दोनों सदनों के पटल पर रखा गया था।
रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में पूछा, 'क्या मोदी सरकार अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ द्वारा सिंगापुर में किए गए खुलासे के मद्देनजर ऐसा ही कदम उठाएगी?'