ममता दीदी ने वोट बैंक के लिए पतन की सीमा पार कर दी: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कोलकाता में विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया

Photo: @BJP4India X account
कोलकाता/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'वंदे मातरम्' के रचयिता महान बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की यह भूमि, जिस भूमि ने वर्षों तक भारत का मार्गदर्शन किया। ज्ञान हो, धर्म हो, स्वतंत्रता संग्राम हो, हर क्षेत्र में वर्षों तक बंगाल ने भारत का नेतृत्व किया, लेकिन उसी बंगाल में कई वर्षों तक कम्युनिस्टों का शासन रहा, और उसके बाद 'मां, माटी, मानुष' का नारा देकर ममता दीदी सत्ता में आईं। ममता दीदी ने महान बंग भूमि को आज घुसपैठ, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, अपराध, बम धमाकों और हिंदुओं के साथ दुराचार का केंद्र बनाकर रख दिया है।
अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में चुनावी हिंसा बंद हो गई है, मगर बंगाल में चुनाव के समय और दीदी को विजय मिलने के बाद, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया जाता है। आपका समय अब समाप्त हो गया है, साल 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने वाली है।अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा शोभा नहीं देती। दीदी, हिम्मत हो तो बिना हिंसा के चुनाव कराकर देखिए, आपकी जमानत जब्त हो जाएगी। आपने (ममता बनर्जी) ऑपरेशन सिंदूर का विरोध नहीं किया है, आपने इस देश की करोड़ों माताओं–बहनों के साथ खिलवाड़ किया है। मैं बंगाल की माताओं–बहनों से अपील करने आया हूं कि आने वाले चुनाव में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करने वालों को सिंदूर की कीमत समझा देना।
अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक के लिए ममता दीदी ने पतन की सीमा पार कर दी है। कुछ दिन पहले, पाक-प्रेरित आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिजन के सामने मार दिया। उन आतंकियों को सजा देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर किया गया। पाक के अंदर घुसकर आतंकियों के हेडक्वार्टर्स को तबाह कर दिया गया। आतंकियों की मौत पर दीदी को दर्द होता है। ममता बनर्जी ने राजनीतिक बयान देकर ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया।
अमित शाह ने कहा कि बंगाल का चुनाव सिर्फ बंगाल के भविष्य को ही नहीं तय करता है, बल्कि यह देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। ममता बनर्जी ने बंगाल की सीमाओं को बांग्लादेशियों के लिए खुला छोड़ दिया है। उनके आशीर्वाद से बंगाल में घुसपैठ हो रही है। यह घुसपैठ सिर्फ भाजपा की सरकार रोक सकती है।
अमित शाह ने कहा कि कलकत्ता के बाजार में युवाओं की नौकरियां बिकती हैं। इनके (तृणकां) घरों से इतना पैसा पकड़ा जाता है कि गिनते-गिनते मशीनें थक जाती हैं। अब इस सिलसिले को बंद करना ही होगा। मुर्शिदाबाद में हाल ही में हिंसा हुई। हमारा गृह मंत्रालय बार-बार कहता रहा कि बीएसएफ को बुला लीजिए, लेकिन इन्होंने नहीं बुलाया, क्योंकि अगर वह आती तो हिंदुओं की रक्षा होती। फिर भाजपा कार्यकर्ता उच्च न्यायालय गए, तब जाकर बीएसएफ आई और हिंदुओं को बचाया।