पाक: बलोच लड़ाकों ने शहर पर कुछ समय के लिए कब्जा किया, एक अधिकारी की मौत
एक बैंक को भी लूट लिया

Photo: ISPR
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की उस समय हत्या कर दी गई, जब बलोच लड़ाकों ने अशांत बलोचिस्तान प्रांत के एक शहर पर कुछ समय के लिए कब्जा कर लिया। उन्होंने संपत्तियों को आग लगा दी और एक बैंक को भी लूट लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों ने शुक्रवार देर रात खुजदार जिले के सोराब शहर पर हमला कर दिया।बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार, उन्होंने सरकारी कार्यालयों में तोड़फोड़ की, एक वाणिज्यिक बैंक को लूट लिया और कई सरकारी अधिकारियों के आवासों में आग लगा दी।
रिंद ने बताया कि हमले के दौरान सरकारी संपत्ति और जान बचाने की कोशिश करते समय अतिरिक्त राजस्व उपायुक्त (एडीसी) हिदायत बुलेदी बलूच की मौत हो गई।
रिंद ने बताया कि हमले के दौरान सरकारी संपत्ति और जान बचाने की कोशिश करते समय अतिरिक्त राजस्व उपायुक्त (एडीसी) हिदायत बुलेदी बलोच की मौत हो गई।
रिंद ने इस हमले को राज्य की सत्ता को सीधी चुनौती तथा 'क्षेत्र को अस्थिर करने का कायराना प्रयास' करार दिया।
विद्रोही हमले के बाद फ्रंटियर कोर (एफसी), पुलिस और लेवी सहित सुरक्षा बलों को शहर में भेजा गया तथा तलाशी एवं निकासी अभियान शुरू किया गया।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने एक बयान में बुलेदी की तारीफ करते हुए कहा कि आतंकवादियों से लड़ते हुए बहादुरी का एक उच्च उदाहरण पेश किया।