संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा: रिजिजू
सत्र बुलाने के लिए सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी जाएगी
By News Desk
On

Photo: KirenRijiju FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने तारीखों की सिफारिश की है।संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सत्र बुलाने के लिए सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी जाएगी।
रिजिजू की यह घोषणा विपक्षी नेताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विशेष सत्र की मांग की पृष्ठभूमि में आई है।
मंत्री ने कहा, 'हमारे लिए हर सत्र एक विशेष सत्र है।' उन्होंने कहा कि नियमों के तहत, सभी महत्वपूर्ण मामलों पर मानसून सत्र के दौरान चर्चा की जा सकती है।
उन्होंने रेखांकित किया कि दोनों सदनों की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी चर्चा किए जाने वाले मुद्दों पर निर्णय लेगी।