संसद के विशेष सत्र की मांग को लेकर विपक्षी दल हुए एकजुट, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
इस मुद्दे पर इंडि गठबंधन दलों की बैठक हुई

Photo: narendramodi FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सोलह विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को इस मुद्दे पर इंडि गठबंधन दलों की बैठक हुई।
बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी और शिवसेना सहित कई दलों के नेता शामिल हुए। विपक्षी नेताओं ने बताया कि इंडि ब्लॉक के सांसदों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें संसद के विशेष सत्र की मांग उठाई गई है।बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश और दीपेंद्र हुडा, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, सपा के रामगोपाल यादव, राजद के मनोज झा और शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत शामिल हुए। द्रमुक भी हस्ताक्षरकर्ताओं में शामिल है, लेकिन बैठक में करुणानिधि की जयंती होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सकी।
विपक्षी नेताओं ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई (एम), आईयूएमएल, सीपीआई, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके), केरल कांग्रेस, एमडीएमके, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन भी पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) ने बैठक में भाग नहीं लिया, लेकिन वह अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री को अलग से एक पत्र लिखेगी।