भगदड़ मामला: भाजपा ने सिद्दरामय्या और डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग की

आर अशोक ने सख्त टिप्पणी की

भगदड़ मामला: भाजपा ने सिद्दरामय्या और डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग की

Photo: BJP FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता आर अशोक ने बुधवार को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग की। उस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ में हुई मौतें 'राज्य प्रायोजित हत्याएं' थीं।

उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, 'ऐसी आशंका है कि मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच छिपी लड़ाई श्रेय लेने की लड़ाई में बदल गई है, जिसके कारण अराजकता फैली है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री एवं बेंगलूरु के प्रभारी मंत्री शिवकुमार को मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की देखरेख करनी थी, लेकिन वे तस्वीरें लेने के लिए हवाईअड्डा चले गए। पुलिस को अंतिम क्षण तक यह स्पष्ट नहीं था कि परेड होगी या नहीं।

अशोक ने आरोप लगाया, 'लाखों लोगों को आकर्षित करने वाले स्टेडियम के पास एम्बुलेंस और दमकल सहित कोई आपातकालीन प्रणाली नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'इन सबके लिए कौन जिम्मेदार है? अगर मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार में कोई मानवता या विवेक है, जिन्होंने अपने प्रचार के लिए निर्दोष लोगों की बलि दी है, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और घर जाना चाहिए।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'