भगदड़ मामला: भाजपा ने सिद्दरामय्या और डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग की
आर अशोक ने सख्त टिप्पणी की

Photo: BJP FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता आर अशोक ने बुधवार को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग की। उस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ में हुई मौतें 'राज्य प्रायोजित हत्याएं' थीं।उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, 'ऐसी आशंका है कि मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच छिपी लड़ाई श्रेय लेने की लड़ाई में बदल गई है, जिसके कारण अराजकता फैली है।'
उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री एवं बेंगलूरु के प्रभारी मंत्री शिवकुमार को मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की देखरेख करनी थी, लेकिन वे तस्वीरें लेने के लिए हवाईअड्डा चले गए। पुलिस को अंतिम क्षण तक यह स्पष्ट नहीं था कि परेड होगी या नहीं।
अशोक ने आरोप लगाया, 'लाखों लोगों को आकर्षित करने वाले स्टेडियम के पास एम्बुलेंस और दमकल सहित कोई आपातकालीन प्रणाली नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'इन सबके लिए कौन जिम्मेदार है? अगर मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार में कोई मानवता या विवेक है, जिन्होंने अपने प्रचार के लिए निर्दोष लोगों की बलि दी है, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और घर जाना चाहिए।'