कर्नाटक सरकार बड़े आयोजनों के लिए नई एसओपी तैयार करेगी: जी परमेश्वर
जांच के आदेश दे दिए गए हैं

Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि सरकार बड़े आयोजनों, बैठकों और समारोहों के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगी, जिसका उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है।
यह पहल बुधवार को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पास हुई भगदड़ के बाद की गई है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।पत्रकारों से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि सरकार स्टेडियम के पास भगदड़ की वजह बनने वाली खामियों की पहचान कर सख्त कदम उठाएगी, जहां आरसीबी टीम की आईपीएल जीत के जश्न में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे।
उन्होंने बताया कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 46 उपचार के बाद घर चले गए हैं, जबकि 10 अस्पताल में हैं और डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर नहीं है।
परमेश्वर ने कहा, 'ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार, गृह विभाग एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेंगे। हम निर्देश देंगे कि अब से कोई भी बड़ा आयोजन, बैठक और समारोह पुलिस विभाग द्वारा जारी निर्देशों के दायरे में ही आयोजित किया जाना चाहिए।'
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए एक नई एसओपी तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा, 'ऐसी मौतें नहीं होनी चाहिएं, निर्दोष लोगों की मौत नहीं होनी चाहिए, शवों को देखकर किसी को भी पीड़ा होती है ... उनमें से कई 20-25 साल की उम्र के युवा थे। वे खुशी-खुशी जश्न मनाने आए थे, उन्होंने अपनी जान गंवाने के बारे में सोचा तक नहीं होगा। हम खामियों की पहचान करके सख्त कदम उठाएंगे।'
परमेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने कल एक बैठक की और बेंगलूरु शहरी उपायुक्त के नेतृत्व में घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा, 'यदि कोई चूक पाई जाती है तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
मंत्री ने कहा कि वे विस्तृत जानकारी नहीं देना चाहते, क्योंकि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।