कर्नाटक सरकार की 'शक्ति योजना' ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

सिद्दरामय्या ने दी बधाई

कर्नाटक सरकार की 'शक्ति योजना' ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है कि हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ने प्रतिष्ठित 'गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज होकर इतिहास रच दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने इस रिकॉर्ड की तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए कहा, 'महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक साहसिक कदम, शक्ति योजना ने अपने शुभारंभ के दिन से अर्थात् 11 जून, 2023 से 25 जुलाई, 2025 तक, आत्मनिर्भर जीवन की ओर 504 करोड़ 90 लाख से अधिक बार यात्रा कराके इतिहास रच दिया है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस उपलब्धि का श्रेय मेरी माताओं और बहनों को जाता है, जो रोज़गार, शिक्षा, चिकित्सा और अन्य उद्देश्यों के लिए रोजाना यात्रा करती हैं।'

उन्होंने कहा, 'औद्योगिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है और राज्य की प्रति व्यक्ति आय देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गई है। इससे मेरा यह विश्वास कम नहीं हुआ है कि शक्ति योजना महिलाओं को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाएगी।'

सिद्दरामय्या ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत खुशी का पल है, क्योंकि मैंने इस योजना को क्रियान्वित किया है। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी और विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download