एनआईए ने तमिलनाडु में 9 जगहों पर छापे मारे
रामलिंगम हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया
Photo: @NIA_India X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) आतंकी संगठन से जुड़े वर्ष 2019 के रामलिंगम हत्या मामले में तमिलनाडु में नौ स्थानों पर तलाशी ली और एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
एनआईए की टीमों ने बुधवार सुबह राज्य के दो जिलों में इन नौ स्थानों पर छापेमारी की, ताकि रामलिंगम की नृशंस हत्या से संबंधित मामले में फरार घोषित अपराधियों का पता लगाया जा सके। इस हत्या का उद्देश्य लोगों में भय और सांप्रदायिक नफरत फैलाना था।बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान, एनआईए ने कोडईकनाल स्थित एक होटल के मालिक इम्थातुल्लाह को वर्ष 2021 से फरार घोषित अपराधियों को अपने आउटलेट्स में 'जानबूझकर और स्वेच्छा से शरण देने' के आरोप में गिरफ्तार किया।
एनआईए ने कहा कि उसकी टीमों ने राज्य के दो जिलों में नौ स्थानों की तलाशी ली, ताकि आरसी-06/2019/एनआईए/डीएलआई मामले में फरार घोषित अपराधियों (पीओएस) का पता लगाया जा सके।
डिंडुगल और तेनकासी जिलों में की गई तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण आदि भी जब्त किए गए।
इम्थातुल्लाह द्वारा पनाह दिए गए तीन पीओएस में से दो, जिनकी पहचान अब्दुल मजीद और शाहुल हमीद के रूप में हुई है, को एनआईए ने 25 जनवरी, 2025 को गिरफ्तार कर लिया था और एक अन्य पीओ, मोहम्मद अली जिन्ना, अभी भी फरार है।
एनआईए, जिसने मार्च 2019 में तमिलनाडु पुलिस से जांच का जिम्मा संभाला था, ने अगस्त 2019 में चेन्नई के पूनमल्ली स्थित विशेष न्यायालय के समक्ष कुल 18 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। इनमें से कुल 6 फरार थे।
साल 2021 में, एनआईए ने छह भगोड़ों में से एक, रहमान सादिक को गिरफ्तार किया था। नवंबर 2024 में, एजेंसी ने डिंडीगुल जिले के कोडईकनाल स्थित पूमबाराई इलाके में अब्दुल मजीद और शाहुल का सफलतापूर्वक पता लगाया और उन्हें शरण देने वाले एक व्यक्ति, मोहम्मद अली जिन्ना को गिरफ्तार किया - जिसे इस मामले में 19वां आरोपी बनाया गया।
एनआईए ने मोहम्मद अली जिन्ना और दो अन्य फरार पीओएस - बुरहानुद्दीन और नफील हसन, जो सभी तंजावुर जिले से संबंधित हैं और पूर्व में पीएफआई के पदाधिकारी थे, के बारे में जानकारी देने पर 5-5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।


