राजीव गांधी ने देश को विकास का नया रास्ता दिखाया: सिद्दरामय्या
विधान सौधा के सम्मेलन कक्ष में सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई
Photo: @siddaramaiah X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, 'आज विधान सौधा के सम्मेलन कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, जिन्हें आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में याद किया जाता है, की जयंती के अवसर पर सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई।मुख्यमंत्री ने कहा, 'राजीव गांधी ने विज्ञान, तार्किकता और समावेशी प्रगति की भावना पर आधारित एक राष्ट्र का सपना देखा था। उन्होंने भारत को एक सद्भावनापूर्ण देश के रूप में देखा, जहां हर धर्म और समुदाय शांति से एकसाथ रह सकें।'
सिद्दरामय्या ने कहा, 'देश को विकास का एक नया रास्ता दिखाकर उन्होंने एक ऐसा दृष्टिकोण छोड़ा, जो आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'उनकी जयंती पर, आइए हम उस दृष्टिकोण के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करें और इस दिन को वास्तव में सार्थक बनाएं।'
सिद्दरामय्या ने इससे पहले एक पोस्ट में कहा, 'राजीव गांधी की जयंती पर हम उन्हें याद करते हैं - एक ऐसे नेता जिन्होंने कंप्यूटर और कनेक्टिविटी की शुरुआत की, मतदान की आयु 18 वर्ष की, एक नई शिक्षा नीति बनाई, पंचायती राज के माध्यम से जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू किया था।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'उनकी विरासत हमें याद दिलाती है कि प्रगति दूरदर्शिता, साहस और समावेशिता पर आधारित होती है।'


