कॉफ़ी बोर्ड में हुई अंतर कार्यालयीन हिंदी भाषण प्रतियोगिता

वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी उषा ने सरस्वती वंदना की

कॉफ़ी बोर्ड में हुई अंतर कार्यालयीन हिंदी भाषण प्रतियोगिता

तरुण शर्मा निर्णायक रहे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यहां कॉफ़ी बोर्ड मुख्यालय में गुरुवार को नराकास (का-4) के सरकारी सदस्य कार्यालयों के कार्मिकों को हिंदी के प्रति उत्साहित कर इसके प्रयोग में वृद्धि करने के मकसद से अंतर कार्यालयीन हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

Dakshin Bharat at Google News
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉफ़ी बोर्ड के संयुक्त निदेशक (योजना एवं समन्वय) शिवकुमार स्वामी, उप निदेशक (प्रशासन) अजीत कुमार राऊत तथा प्रतियोगिता के निर्णायक एवं उप निदेशक (लेखा) तरुण शर्मा, उप निदेशक (राजभाषा) डॉ. धीरज कुमार मिश्र एवं अन्य साथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी उषा ने सरस्वती वंदना की।  

शिवकुमार स्वामी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की अपील के साथ सभी को शुभकामनाएं दीं। निर्णायक तरुण शर्मा ने प्रतियोगिता के लिए निर्धारित नियमों की जानकारी दी। 

इस प्रतियोगिता में कुल 41 कार्मिकों ने भाग लिया। शर्मा ने हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी दो वर्गों में दो अलग-अलग प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कारों की घोषणा की। अतिथियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं बधाई दी।   

नराकास (का-4) के सदस्य सचिव राजभवन ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी और हिंदी की प्रगति में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन उषा ने किया। 

कार्यक्रम के प्रबंधन में संस्थान के अनुवाद अधिकारी सी मादप्पा एवं डॉ. अनुश्री पीएस ने सहयोग किया। डॉ. धीरज मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download