केरल में चलती ट्रेन से टीटीई को धक्का मारकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

यह घटना एर्नाकुलम से चलकर पटना जाने वाली ट्रेन में हुई

केरल में चलती ट्रेन से टीटीई को धक्का मारकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

Photo: Kerala Police

त्रिशूर/दक्षिण भारत। यहां चलती ट्रेन से एक टीटीई को कथित तौर पर धक्का मारकर उसकी हत्या करने के आरोपी ओडिशा के प्रवासी श्रमिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि ओडिशा के गंजम के मूल निवासी आरोपी रजनीकांत को मंगलवार शाम को घटना के तुरंत बाद पास के पलक्कड़ जिले से हिरासत में ले लिया गया और आज उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। वह ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि यह घटना एर्नाकुलम से चलकर पटना जाने वाली ट्रेन में हुई।

पुलिस ने घटना पर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी यात्री को पलक्कड़ में पकड़ लिया।

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्री ने टिकट संबंधी पूछताछ किए जाने पर टीटीई विनोद को चलती ट्रेन से धक्का मार दिया था। विनोद ने कुछ फिल्मों में भी भूमिकाएं निभाई थीं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

सपा-कांग्रेस के 'शहजादों' को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता: मोदी सपा-कांग्रेस के 'शहजादों' को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था
केजरीवाल का शाह से सवाल- क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं?
किसी युवा को परिवार छोड़कर अन्य राज्य में न जाना पड़े, ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं: शाह
बेंगलूरु हवाईअड्डे ने वाहन प्रवेश शुल्क संबंधी फैसला वापस लिया
जो काम 10 वर्षों में हुआ, उससे ज्यादा अगले पांच वर्षों में होगा: मोदी
रईसी के बाद ईरान की बागडोर संभालने वाले मोखबर कौन हैं, कब तक पद पर रहेंगे?
'न चुनाव प्रचार किया, न वोट डाला' ... भाजपा ने इन वरिष्ठ नेता को दिया 'कारण बताओ' नोटिस