प्रज्ज्वल मामला: सिद्दरामैया बोले- एसआईटी पर भरोसा रखें, जांच सीबीआई को सौंपने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा ...

प्रज्ज्वल मामला: सिद्दरामैया बोले- एसआईटी पर भरोसा रखें, जांच सीबीआई को सौंपने की जरूरत नहीं

Photo: Siddaramaiah.Official FB page

मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शुक्रवार को जद (एस) सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण मामले की जांच कर रहे प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) पर भरोसा जताया और कहा कि जांच को सीबीआई को सौंपने की कोई जरूरत नहीं है| 

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा (जब राज्य में सत्ता में थी) ने कभी एक भी मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को नहीं सौंपा था और एक समय था जब संगठन सीबीआई को ‘भ्रष्टाचार जांच ब्यूरो’ के रूप में संदर्भित करता था| उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा सीबीआई को ‘चोर बचाओ संस्थान’ कहते थे और अब उन्हें सीबीआई से प्यार है?

पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी द्वारा मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांग पर सिद्दरामैया ने कहा, मामले को सीबीआई को सौंपने की कोई जरूरत नहीं है| मुझे पुलिस (एसआईटी) पर पूरा भरोसा है| वह कानून के मुताबिक जांच करेगी| 

मुख्यमंत्री ने राज्य में पिछले कांग्रेस शासन के दौरान सीबीआई को भेजे गए कुछ मामलों का हवाला दिया और पूछा: लेकिन क्या इन मामलों में किसी को सजा हुई? उन्होंने कहा, हमारी सरकार कानूनी कार्यवाही और जांच में हस्तक्षेप नहीं करती है| वे (एसआईटी) सही तरीके से जांच कर रहे हैं| न तो अभी, न ही पहले, मैंने किसी पुलिस अधिकारी को कानून से परे या उसके विरुद्ध कुछ करने का निर्देश दिया है| हालांकि, सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है| हमारी पुलिस पर भरोसा करना चाहिए|

सिद्दरामैया ने कहा कि कानून के मुताबिक एसआईटी का गठन किया गया है| उन्होंने कहा, मुझे अपने पुलिस अधिकारियों पर भरोसा है| वे सच्चाई का पता लगा लेंगे| मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि न तो वह और न ही उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मामले की जांच में शामिल हैं| अपहरण मामले में जद (एस) विधायक एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी में राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने पूछा, अगर उन पर लगे आरोप में कोई सच्चाई नहीं है तो उन्होंने अग्रिम जमानत क्यों मांगी? अदालत ने जमानत अर्जी क्यों खारिज कर दी?

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'