फिल्म फाइनेंसर अंबु के घर पर पुलिस की छापेमारी

फिल्म फाइनेंसर अंबु के घर पर पुलिस की छापेमारी

चेन्नई। फिल्म प्रोड्यूसर अशोक द्वारा अपनी सुसाइड नोट मंे आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाने के लिए बाध्य करने के लिए जिम्मेदार ठहराए गए मदुरै आधारित फिल्म फाइनेंसर अंबु उर्फ अंबुचेझियन के आवास पर पुलिस की विशेेष टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि पुलिस इंसपेक्टर कुमारन के नेतृत्व में सात पुलिसकर्मियों की एक टीम ने गुरुवार को मदुरै स्थित अंबु के घर पर छापेमारी की। इस टीम ने बताया कि आरोपी छापेमारी के समय अपने घर पर मौजूद नहीं था। इसके साथ ही एक अन्य पुलिस टीम ने इंसपेक्टर मुतुराज के नेतृत्व में अंबु के चेन्नई के टीनगर स्थित कार्यालय और घर पर भी छापेमारी की।पुलिस के अनुसार अंबु न तो अपने मदुरै वाले आवास पर मौजूद था और न ही चेन्नई स्थित आवास पर। इसके बाद चेन्नई पुलिस की ओर से चेन्नई हवाईअड्डे को एक अलर्ट जारी किया गया है ताकि फाइनेंसर देश छो़डकर फरार नहीं हो सके। जांच अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम अभी जांच के प्राथमिक चरण में हैं और अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है। आरोपी के खिलाफ अभी मिलने वाला कोई भी सुराग पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अधिकारियों ने बताया कि प्रोड्यूसर अशोक कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह पिछले १० वर्षों से फाइनेंसर को ब्याज का भुगतान कर रहे थे और फाइनेंसर द्वारा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।पुलिस ने कहा है कि अंबु के खिलाफ ज्यादा कर्ज वसूलने और आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ ही भारतीय अपराध संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिल्म उद्योग से जु़डे कुछ लोगों से भी अंबु के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसी क्रम में फिल्म प्रोड्यूसर अशोक कुमार द्वारा आत्महत्या करने के बाद फिल्म उद्योग से जु़डे कुछ अन्य प्रोड्यूसरों ने भी यह बात माना है कि अंबु उनके साथ भी ऐसा कर चुका है। फिल्म उद्योग के सूत्रों के हवाले से मीडिया में इस प्रकार की खबरें भी आ रही है कि तमिल फिल्म उद्योग से जु़डे लगभग ९० प्रतिशत प्रोड्यूसर अंबु से कर्ज लेते हैं। यहां तक फिल्म प्रोड्यूसर परिषद के अध्यक्ष विशाल द्वारा भी अंबु से कर्ज लेने की बात कही जा रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download