राहुल गांधी का दावा- हरियाणा चुनाव 'चुराया' गया था

कहा- मतदाता सूची में 25 लाख प्रविष्टियां फर्जी थीं!

राहुल गांधी का दावा- हरियाणा चुनाव 'चुराया' गया था

Photo: IndianNationalCongress FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि 25 लाख प्रविष्टियां फर्जी थीं और पिछले साल विधानसभा चुनाव चुराए गए थे। उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा को जिताने के लिए उसके साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया।

Dakshin Bharat at Google News
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि वे चुनाव आयोग और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं और ऐसा 100 प्रतिशत सबूतों के साथ कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और दोनों चुनाव आयुक्तों ने हरियाणा में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए उसके साथ मिलीभगत की और दावा किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझेदारी में हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने के लिए 'ऑपरेशन सरकार चोरी' शुरू किया गया था।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भारत के लोगों से झूठ बोल रहे हैं, जब कहा कि मकान नंबर शून्य बेघर लोगों को दिया जाता है और शून्य नंबर वाले मकानों की यही वास्तविकता है।

यहां इंदिरा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने हरियाणा की मतदाता सूची का हवाला देते हुए दावा किया कि 25,41,144 मतदाता फर्जी हैं, जिनमें डुप्लीकेट मतदाता, अवैध पते और बड़ी संख्या में मतदाता होने के कई उदाहरण हैं।

राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव आयोग डुप्लीकेट को क्यों नहीं हटा रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर वह ऐसा करता है तो इससे निष्पक्ष चुनाव होंगे और वह निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहता है।'

उन्होंने कहा, 'सभी सर्वेक्षण हरियाणा में कांग्रेस की जीत की ओर इशारा कर रहे थे। पांच शीर्ष एग्जिट पोल में कहा गया था कि कांग्रेस भारी जीत हासिल करेगी। दूसरी बात जो चौंकाने वाली थी, वह यह थी कि हरियाणा में पहली बार डाक मतों के नतीजे अलग थे। डाक मतपत्रों में कांग्रेस को 73 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा को 17 सीटें मिलीं।'

राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा से जुड़े हजारों लोगों ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों जगहों पर मतदान किया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download