भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता विश्व कप, मोदी बोले- 'यह भविष्य के चैंपियनों को प्रेरित करेगी'

बेटियों ने रचा ​इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता विश्व कप, मोदी बोले- 'यह भविष्य के चैंपियनों को प्रेरित करेगी'

Photo: @NarendraModi YouTube Channel

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका पर 52 रनों की जीत के साथ अपना पहला विश्व कप जीतने पर बधाई दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन शानदार कौशल और आत्मविश्वास से भरा था।'

मोदी ने कहा, 'टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता का प्रदर्शन किया। हमारे खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियनों को खेलों में आने के लिए प्रेरित करेगी।'

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ अपना पहला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया और देश की खेल उपलब्धियों में एक स्वर्णिम अध्याय लिख दिया।
 
21 वर्षीया शेफाली वर्मा, जो पिछले सप्ताह तक रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं थीं, ने भारत के 7 विकेट पर 298 रन के स्कोर में 87 रन बनाकर जीवनभर की यादें बनाईं और फिर कुछ महत्त्वपूर्ण विकेट लेकर प्रोटियाज महिलाओं को खचाखच भरे डीवाई पाटिल स्टेडियम में 246 रन पर रोक दिया।

दीप्ति शर्मा (5/39) और श्री चरणी (1/48) ने भी अत्यधिक दबाव में अपना योगदान दिया और देश में महिला क्रिकेट के लिए सबसे यादगार दिन की शुरुआत की।

दूसरे छोर पर रीगल लौरा वोल्वार्ड्ट थीं, जिन्होंने 98 गेंदों पर 101 रन बनाकर अपना सबकुछ झोंक दिया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे: अमित शाह न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे: अमित शाह
पीरपैंती/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के पीरपैंती में जनसभा को संबोधित किया।...
‘वंदे मातरम्’ हर दौर में प्रासंगिक, इसने अमरता को प्राप्त किया है: प्रधानमंत्री
अगले साल भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप!
दिल्ली: हवाई यातायात नियंत्रण में आई तकनीकी समस्या, 100 से ज्यदा उड़ानें विलंबित
धर्मपरिवर्तन की पैरवी क्यों?
बिहार चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 54 प्रतिशत हुआ मतदान
भाजपा पर प्रियंका वाड्रा का हमला- 'जनता नहीं दिखती, सिर्फ सत्ता दिखती है'