लालू-राबड़ी ने बिहार में अपहरण, डकैती, फिरौती, लूट और हत्या के उद्योग लगाए थे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार के खुटौना, मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया

लालू-राबड़ी ने बिहार में अपहरण, डकैती, फिरौती, लूट और हत्या के उद्योग लगाए थे: अमित शाह

Photo: @BJP4India X account

खुटौना/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिहार के खुटौना, मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। 

Dakshin Bharat at Google News
अमित शाह ने कहा कि यह महान सारस्वत कवि विद्यापति और कर्पूरी ठाकुर की भूमि है। मैं इन सभी को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है। अब सीतामढ़ी में 850 करोड़ की लागत से सीता माता का भव्य मंदिर पुनौरा धाम में बनने की शुरुआत हो गई है। ये दोनों मंदिर उत्तर प्रदेश और बिहार के उत्कर्ष का रास्ता बढ़ाने वाले हैं।

अमित शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी और सोनिया गांधी परिवारवाद की राजनीति चलाने वाले लोग हैं। लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया अपने बेटे को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन मैं सीता माता की भूमि से कह रहा हूं कि न तो लालू का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा और न ही सोनिया का बेटा कभी प्रधानमंत्री बनेगा।

अमित शाह ने कहा कि मधुबनी में मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि जिन्होंने पहलगाम में हमारे यात्रियों को धर्म पूछकर मारा, उसका बदला बड़ी निर्ममता के साथ लिया जाएगा। इसके बाद 20 ही दिन में मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया। हमारी सेना ने आतंकियों को उनके ही घर में घुसकर मार गिराने का काम किया।

अमित शाह ने कहा कि हमें बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट देना है, क्योंकि लालू-राबड़ी ने बिहार में अपहरण, डकैती, फिरौती, लूट और हत्या के उद्योग लगाने का काम किया था, जबकि नीतीश और मोदी की जोड़ी ने बिहार में विकास करने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि लालू ने कभी मिथिला का सम्मान नहीं किया, जबकि मोदी ने हमेशा मिथिलांचल का सम्मान किया है। मोदी ने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में डालने का काम किया। संविधान का मैथिली में अनुवाद कराने का काम किया। मोदी ने मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिलाया। यही नहीं, शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण देने का भी काम किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download