लालू-राबड़ी का जो जंगलराज था, उसमें आए दिन नरसंहार होते थे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने मुजफ्फरपुर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

लालू-राबड़ी का जो जंगलराज था, उसमें आए दिन नरसंहार होते थे: अमित शाह

Photo: @BJP4India X account

मुजफ्फरपुर/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अपना वोट किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए मत दीजिए, बल्कि बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए दीजिए। 

Dakshin Bharat at Google News
अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में बिहार का जो पतन हुआ, वही जंगलराज कपड़े, चेहरा और भेष बदलकर फिर से आने वाला है। मुजफ्फरपुर वाले अगर फैसला कर लें कि राजग को जिताना है तो बिहार में जंगलराज को कोई नहीं ला सकता।

अमित शाह ने कहा कि जंगलराज से बिहार को विकास की ओर ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। मोदी के शासन में ही मुजफ्फरपुर की लीची देश और दुनिया में पहुंचकर अपनी मिठास बांट रही है। अभी-अभी मोदी ने लीची और उसके जूस पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। अब लीची के किसानों को बहुत फायदा होने वाला है। 

अमित शाह ने कहा कि लालू और सोनिया, दोनों को देश की नहीं, अपने परिवार की चिंता है। लालू चाहते हैं कि उनका बेटा सीएम बने और सोनिया चाहती हैं कि उनका बेटा पीएम बने, लेकिन दोनों को बता दूं कि न तेजस्वी सीएम बन सकते हैं, न राहुल पीएम, क्योंकि जगह खाली नहीं है। बिहार में नीतीश बाबू हैं और दिल्ली में मोदी हैं।

अमित शाह ने कहा कि हमने घोषणा पत्र में यह तय किया है कि बिहार के 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा। पीएम किसान के तहत किसानों को मोदी सरकार से मिलने वाले 6,000 रुपए में बिहार सरकार 3,000 रुपए और जोड़ेगी। अब बिहार के किसानों को सालाना 9,000 रुपए मिलेंगे। 50 लाख गरीबों के पक्के मकान बनाए जाएंगे। गरीब छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। 

अमित शाह ने कहा कि वैशाली ही वो भूमि है जिसने दुनिया में सबसे पहले लोकतंत्र के सिद्धांत, लिच्छवी गणराज्य के सिद्धांतों से स्थापित किए। वैशाली की यह महान भूमि भगवान महावीर और भगवान बुद्ध की कर्मस्थली रही है।

अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी का जो जंगलराज था, उसमें आए दिन नरसंहार होते थे, हत्याएं होती थीं, अपहरण होते थे, फिरौती का उद्योग चल रहा था और महिलाओं के सम्मान को भी तार-तार किया जाता था। 

अमित शाह ने कहा कि हमने यहां 1243 एकड़ में बड़े इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का फैसला किया है, जो हजारों लोगों को रोजगार देगा। हमने यहां 670 करोड़ से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे बनाया। वैशाली में 1,000 करोड़ की लागत से नया बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बनाया, जिसमें लाखों करोड़ का इनवेस्टमेंट आएगा। बहुत जल्द ही महुआ में मेडिकल कॉलेज भी शुरू होने वाला है।

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव ने अगर कुछ बिहार में किया है, तो वो है- चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला। इस तरह उन्होंने अनगिनत घोटाले किए।

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध किया है। देश के गरीबों  के कल्याण के लिए काम किया है। बिहार में 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को हर महीने 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है। बिहार में 85 लाख किसानों को प्रति साल 6 हजार रुपए पीएम  किसान सम्मान निधि के तहत मिल रहे हैं। अब हम 6 हजार से बढ़ाकर उसको 9 हजार ले जाएंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download