उप्र: मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 यात्रियों की मौत

ये यात्री नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए

उप्र: मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 यात्रियों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र: Indian Railway

मिर्जापुर/दक्षिण भारत। चुनार रेलवे स्टेशन पर उतर रहे कम से कम तीन यात्री एक ट्रेन की चपेट में आ गए। एक रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
एनसीआर प्रयागराज डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि यात्री प्लेटफार्म चार पर चोपन एक्सप्रेस से उतर रहे थे और तभी सामने से आ रही नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

उन्होंने कहा, 'घटना में तीन से चार यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों के परिजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों को दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का आदेश दिया गया है।

छत्तीसगढ़ रेल दुर्घटना: मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों को यात्री रेलगाड़ी के क्षतिग्रस्त डिब्बे को काटने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि मलबे में कई शव बुरी तरह फंसे हुए थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download