लालू और राहुल घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार के दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया

लालू और राहुल घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं: अमित शाह

Photo: @BJP4India X account

दरभंगा/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दरभंगा में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आप सभी लोग 6 तारीख को कमल का बटन दबाकर हमारे तीनों प्रत्याशियों को जिताएंगे। आपको कमल का बटन जंगलराज को रोकने के लिए दबाना है।

Dakshin Bharat at Google News
अमित शाह ने कहा कि बिहार ने 15 साल तक लालू-राबड़ी का जंगलराज देखा है। आप वो फिर से लाना चाहते हैं क्या? वो जंगलराज चेहरा और भेष बदलकर चुपके से वापस आना चाहता है। हमारा काम कमल का बटन दबाकर, जंगलराज को रोककर, दरभंगा को विकसित जिला बनाने का है।

अमित शाह ने कहा कि मैं लालूजी और राहुल से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक केंद्र में यूपीए सरकार थी और यहां पर 15 साल तक लालू-राबड़ी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन दरभंगा के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। मोदी की सरकार बनी और दरभंगा में एम्स बनाने का काम हमने किया। मिथिला, कोसी और पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाके के लोगों को अब पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज दरभंगा एम्स में हो जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि बिहार के 3.60 करोड़ लोगों के लिए 5 लाख रुपए तक का इलाज मोदी ने मुफ्त कर दिया है। अभी-अभी मोदी ने दरभंगा में बिहार के दूसरे आईटी पार्क का लोकार्पण किया है। यह बिहार के युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का काम करेगा। इससे पूरे मिथिला क्षेत्र में संभावनाओं के अंबार लगने वाले हैं।

अमित शाह ने कहा कि हमारे गुजरात में शाश्वत मिथिला कार्यक्रम आयोजित होता है। मैं वहां गया था तो मुझसे पूछा गया, 'भैया, आप लोगों ने राम मंदिर तो बना दिया, लेकिन सीता माता के मंदिर का क्या होगा?' अब देखिए, पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपए की लागत से मां सीता का भी भव्य मंदिर बन रहा है।

अमित शाह ने कहा कि मोदी और नीतीश कुमार ने 1.41 करोड़ जीविका दीदियों के बैंक खातों में 10 हजार रुपए डालने का काम किया है। लालू की पार्टी कहती है कि जीविका दीदियों से ये 10 हजार रुपए वापस ले लो।

मैं आज सारे बिहार की जीविका दीदियों से कहकर जाता हूं कि लालू और उनके बेटे को छोड़िए, इनकी तीन पीढ़ी भी आ जाएं, वे जीविका दीदी से 10 हजार रुपए वापस नहीं ले सकते। आप एक बार फिर राजग सरकार बनाइए, हम 5 साल में जीविका दीदियों के बैंक खाते में 2 लाख रुपए और डालने का काम करेंगे।

अमित शाह ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद मोदी ने मधुबनी से वादा किया था कि इसका बदला बहुत ही निर्ममता से लिया जाएगा। सिर्फ 20 दिनों में मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया था।

अमित शाह ने कहा कि लालू ने भी काफी कुछ किया है। चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया और एबी एक्सपोर्ट का घोटाला किया।

अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी ने इतने घोटाले किए और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किए हैं। ये बिहार का भला कर सकते हैं क्या? मोदी ने 11 साल शासन किया और नीतीश बाबू ने 20 साल शासन किया। नीतीश और मोदी पर 4 आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।

अमित शाह ने कहा कि ढाई महीने पहले राहुल गांधी यहां आए थे और एक यात्रा निकाली थी। वह 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' थी। लालू और राहुल घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं। ये कितनी भी यात्रा निकाल लें, लेकिन हम देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download