यह बिहार को स्थिरता देने और विकास के साथ जोड़ने का चुनाव है: जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़हारा में जनसभा को संबोधित किया

यह बिहार को स्थिरता देने और विकास के साथ जोड़ने का चुनाव है: जेपी नड्डा

Photo: @BJP4India X account

बड़हारा/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बिहार के बड़हारा में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की गाड़ी को पटरी पर आने में 20 साल लग गए और अब यह गाड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इसलिए यह बिहार को स्थिरता देने और विकास के साथ जोड़ने का चुनाव है। हमने बिहार की यात्रा लालटेन से लेकर एलईडी तक की है। आज एलईडी का युग आ चुका है।

Dakshin Bharat at Google News
जेपी नड्डा ने कहा कि आज से 20 साल पहले मोबाइल चार्ज करवाने के लिए लोग जनरेटर वालों के पास जाते थे और 10 रुपए देकर मोबाइल चार्ज करवाते थे, क्योंकि घरों में बिजली नहीं थी। आज गांवों में 23–24 घंटे बिजली रहती है। आज गांव-गांव में यूट्यूबर हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने 5,000 से अधिक पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ दिया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की महिलाओं को दस-दस हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। प्रदेश में राजग सरकार बनने के बाद बिहार की महिलाओं के खातों में 2 लाख रुपये आएंगे, ताकि वे अपनेआप को स्वरोजगार से जोड़ सकें।

जेपी नड्डा ने कहा कि जिस विकास की पटरी पर आज बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसके लिए नीतीश कुमार पूरी ताकत से मेहनत कर रहे हैं। यह बिहार का स्वर्णिम काल है, उज्ज्वल भविष्य की पहचान है। यह विकसित भारत और विकसित बिहार के निर्माण में योगदान देने का समय है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download