छत्तीसगढ़: यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर से 4 लोगों की मौत
कई लोग घायल हुए हैं
Photo: Indian Railways
बिलासपुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच पीछे से टक्कर हो जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि यह घटना शाम करीब चार बजे हुई, जब एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) यात्री ट्रेन गेवरा (पड़ोसी कोरबा जिले में) से बिलासपुर जा रही थी।अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रेन गतोरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशनों के बीच थी, तभी यात्री ट्रेन पीछे से एक मालगाड़ी से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने मौके पर सभी संसाधन जुटा लिए हैं और घायलों के इलाज के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। तस्वीरों में पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के एक डिब्बे पर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कुछ घायल अभी भी बोगी के नीचे फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उन्होंने सटीक जानकारी नहीं दी।


