'जंगलराज' वो अंधेरा था, जिसने बिहार को धीरे-धीरे खोखला कर दिया: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने बिहार के आरा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

'जंगलराज' वो अंधेरा था, जिसने बिहार को धीरे-धीरे खोखला कर दिया: प्रधानमंत्री मोदी

Photo: @BJP4India X account

आरा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजग ने विकसित बिहार के लिए एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र दिया है। हर वादा, हर योजना बिहार के तेज विकास को समर्पित है। एक तरफ राजग का ईमानदार घोषणापत्र है, तो उधर जंगलराज वाले हैं। इन्होंने अपने घोषणापत्र को भी झूठ का, छल-कपट का, लोगों की आंखों में धूल झोंकने का दस्तावेज़ बना दिया है।  

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा, बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा। इसके लिए हमने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया है। यह कैसे होगा, इसका प्लान भी जनता जनार्दन के सामने रख दिया गया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में मेड इन इंडिया को लेकर बहुत उत्साह है। हमारा लक्ष्य है, बिहार भी मेक इन इंडिया का केंद्र बने। इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों का नेटवर्क और मजबूत करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपए देती है। अब बिहार की नई राजग सरकार इसमें 3,000 रुपए और बढ़ाने वाली है। बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए 'बिहार दुग्ध मिशन' की घोषणा की गई है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए देश की सुरक्षा और देश की रक्षा करने वाले, दोनों ही बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। इस क्षेत्र से बहुत से साथी सेना और अर्धसैनिक बलों में हैं। हमारे सैनिक परिवार कई दशकों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे थे। मोदी ने गारंटी दी और उसे पूरा करके दिखाया। वन रैंक, वन पेंशन के तहत देशभर के पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मिल चुके हैं। बिहार के सैनिक परिवारों को भी सैकड़ों करोड़ रुपए की मदद मिली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने जम्मू—कश्मीर से आर्टिकल-370 की दीवार गिराने की गारंटी दी थी। आजादी के 70 साल बाद, यह काम पूरा हुआ। आज जम्मू—कश्मीर में भी भारत का संविधान पूरी तरह से लागू हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने ये भी कहा है कि अब भारत, आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा। हाल में ऑपरेशन सिंदूर हुआ। हमने फिर से अपनी गारंटी पूरी करके दिखाई। ऑपरेशन सिंदूर से आपको गर्व हुआ, आपका सीना चौड़ा हुआ, लेकिन कांग्रेस-राजद को यह पसंद नहीं आया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि धमाके पाकिस्तान में हो रहे थे और नींद कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद-कांग्रेस में झगड़ा भयंकर बढ़ गया है। न घोषणा पत्र में कांग्रेस की सुनी गई, न प्रचार में उनकी पूछ हो रही है। चुनाव से पहले ही इतनी घृणा बढ़ गई है कि चुनाव के बाद ये एक दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे। इसलिए हमेशा याद रखिए, ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज वो अंधेरा था, जिसने बिहार को धीरे-धीरे खोखला कर दिया। राजद के जंगलराज की पहचान जिन चीजों से होती है, वो हैं— कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सन् 1984 में 1-2 नवंबर को कांग्रेस के लोगों ने सिक्ख नरसंहार किया था। आज की कांग्रेस, सिक्ख नरसंहार के गुनहगारों को पूरे सम्मान के साथ आगे बढ़ा रही हैं। कांग्रेस हो या राजद, इन्हें अपने पाप का कोई पछतावा नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद-कांग्रेस बिहार की पहचान खत्म करने में जुटे हैं। ये लोग बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं। ये लोग घुसपैठियों को बचाने के लिए तन-मन से जुटे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे: अमित शाह न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे: अमित शाह
पीरपैंती/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के पीरपैंती में जनसभा को संबोधित किया।...
‘वंदे मातरम्’ हर दौर में प्रासंगिक, इसने अमरता को प्राप्त किया है: प्रधानमंत्री
अगले साल भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप!
दिल्ली: हवाई यातायात नियंत्रण में आई तकनीकी समस्या, 100 से ज्यदा उड़ानें विलंबित
धर्मपरिवर्तन की पैरवी क्यों?
बिहार चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 54 प्रतिशत हुआ मतदान
भाजपा पर प्रियंका वाड्रा का हमला- 'जनता नहीं दिखती, सिर्फ सत्ता दिखती है'