21वीं सदी का यह दौर सबसे अभूतपूर्व बदलावों का दौर है: प्रधानमंत्री मोदी

मोदी ने 'इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव' को संबोधित किया

21वीं सदी का यह दौर सबसे अभूतपूर्व बदलावों का दौर है: प्रधानमंत्री मोदी

Photo: @BJP4India X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां 'इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव' को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन साइंस से जुड़ा है, लेकिन मैं सबसे पहले क्रिकेट में भारत की शानदार जीत की बात करूंगा। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा भारत अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से बहुत खुश है। यह भारत का पहला महिला विश्व कप है। मैं हमारी महिला क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हमें आप पर गर्व है। आपकी यह सफलता देश के करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल भारत ने विज्ञान और तकनीक की दुनिया में भी अपना परचम लहराया है। कल भारत के वैज्ञानिकों ने भारत के सबसे हैवी कम्युनिकेशन सेटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। मैं इस मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को और इसरो को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का यह दौर सबसे अभूतपूर्व बदलावों का दौर है। आज ग्लोबल ऑर्डर में हम एक नए शिफ्ट को देख रहे हैं। हमने विश्वविद्यालयों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने तथा विकास और उन्नति के नए अवसर पैदा करने के लिए अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके अलावा, हमने अनुसंधान विकास और नवाचार पहल शुरू की है, जिसके लिए 1 लाख करोड़ रुपए का विशेष आवंटन किया गया है। इस महत्त्वपूर्ण निवेश का उद्देश्य जनता को लाभ पहुंचाना और अवसरों के नए रास्ते खोलना है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य निजी क्षेत्र में भी अनुसंधान और विकास की संस्कृति को बढ़ावा देना है। पहली बार, उच्च-जोखिम और उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं के लिए विशेष रूप से पूंजी आवंटित की जा रही है, जिससे अभूतपूर्व प्रयासों को समर्थन सुनिश्चित हो रहा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे: अमित शाह न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे: अमित शाह
पीरपैंती/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के पीरपैंती में जनसभा को संबोधित किया।...
‘वंदे मातरम्’ हर दौर में प्रासंगिक, इसने अमरता को प्राप्त किया है: प्रधानमंत्री
अगले साल भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप!
दिल्ली: हवाई यातायात नियंत्रण में आई तकनीकी समस्या, 100 से ज्यदा उड़ानें विलंबित
धर्मपरिवर्तन की पैरवी क्यों?
बिहार चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 54 प्रतिशत हुआ मतदान
भाजपा पर प्रियंका वाड्रा का हमला- 'जनता नहीं दिखती, सिर्फ सत्ता दिखती है'