21वीं सदी का यह दौर सबसे अभूतपूर्व बदलावों का दौर है: प्रधानमंत्री मोदी
मोदी ने 'इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव' को संबोधित किया
Photo: @BJP4India X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां 'इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव' को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन साइंस से जुड़ा है, लेकिन मैं सबसे पहले क्रिकेट में भारत की शानदार जीत की बात करूंगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा भारत अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से बहुत खुश है। यह भारत का पहला महिला विश्व कप है। मैं हमारी महिला क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हमें आप पर गर्व है। आपकी यह सफलता देश के करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि कल भारत ने विज्ञान और तकनीक की दुनिया में भी अपना परचम लहराया है। कल भारत के वैज्ञानिकों ने भारत के सबसे हैवी कम्युनिकेशन सेटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। मैं इस मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को और इसरो को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का यह दौर सबसे अभूतपूर्व बदलावों का दौर है। आज ग्लोबल ऑर्डर में हम एक नए शिफ्ट को देख रहे हैं। हमने विश्वविद्यालयों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने तथा विकास और उन्नति के नए अवसर पैदा करने के लिए अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके अलावा, हमने अनुसंधान विकास और नवाचार पहल शुरू की है, जिसके लिए 1 लाख करोड़ रुपए का विशेष आवंटन किया गया है। इस महत्त्वपूर्ण निवेश का उद्देश्य जनता को लाभ पहुंचाना और अवसरों के नए रास्ते खोलना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य निजी क्षेत्र में भी अनुसंधान और विकास की संस्कृति को बढ़ावा देना है। पहली बार, उच्च-जोखिम और उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं के लिए विशेष रूप से पूंजी आवंटित की जा रही है, जिससे अभूतपूर्व प्रयासों को समर्थन सुनिश्चित हो रहा है।


