कांग्रेस और राजद को कट्टा और कट्टरपंथी पसंद हैं: मोदी
प्रधानमंत्री ने बिहार के कटिहार में जनसभा को संबोधित किया
Photo: @BJP4India X account
कटिहार/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के कटिहार में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट बिहार को जंगलराज से सुशासन राज में लाया है। अब आपका एक वोट बिहार को समृद्ध बनाएगा, विकसित बनाएगा, सुशासन सरकार की वापसी को पक्का करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता राजनीति की पारखी है। जो कहा जाता है, बिहार की जनता उससे आगे की बात समझ जाती है। राजद कांग्रेस के पोस्टरों को देखिए। वे (लालू यादव) वर्षों यहां के मुख्यमंत्री रहे, जो बिहार में जंगलराज लाए, उनकी तस्वीरें या तो पोस्टरों से गायब है या छोटी सी लगी है। वह दूरबीन से भी नहीं दिखती। उनके (राजद) लिए जो इतने बड़े नेता थे, जिनके परिवार के सारे लोग मैदान में हैं, तो ये छुपा-छुपाई क्यों हो रही है? अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आ रही है? कौनसा पाप है जिसे राजद वालों को बिहार के नौजवानों से छिपाना पड़ रहा है?प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया, ताकि बिहार के लोग राजद पर गुस्सा उतारें और उसको पराजित करें। कांग्रेस के जो दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता हैं, उनके बयान आपने सुने होंगे। अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस के नेताओं से बिहार के लोगों के लिए जानबूझकर अपमानजनक बातें बुलवाई जा रही हैं। केरल के कांग्रेस नेता ने बिहार के लोगों की तुलना बीड़ी से कर दी। यह भी कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो बिहारियों को प्रताड़ित करते हैं, जो बिहारियों को गालियां देते हैं, उनको कांग्रेस ने प्रचार के लिए बुलाया, ताकि राजद को आपके गुस्से का सामना करना पड़े। कांग्रेस जानती है, अगर इस बार भी राजद हार गया तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस उसके वोटबैंक पर कब्जा कर लेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' से बिहार की बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपए पहुंच रहे हैं। अभी तक 1.40 करोड़ बहनों के खातों में पैसा आ चुका है। डबल इंजन की राजग सरकार का बहुत बड़ा फायदा है। वह यह कि दिल्ली और पटना से निकला एक-एक रुपया सीधे आपके खाते में आता है। कोई चोर-लुटेरा लूट नहीं सकता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के, बिहार के संसाधनों पर सिर्फ भारत के नागरिकों का हक है, बिहार के निवासियों का हक है। यह हक हम किसी को चुराने नहीं देंगे। कांग्रेस और राजद के लोगों को कट्टा और कट्टरपंथी, दोनों ही पसंद हैं। जब भी भाजपा-राजग घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात करते हैं, ये तुरंत घुसपैठियों के बचाव में खड़े हो जाते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कट्टरपंथियों के दवाब में ही इन्होंने तीन तलाक के खिलाफ बने कठोर कानून का विरोध किया था। कट्टरपंथियों के एजेंडे को पूरा करने के लिए ही ये अब वक्फ बोर्ड पर बने कानून को कूड़ेदान में फेंकने को कह रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लालटेन वाले, पंजे वाले, लाल झंडे वाले लोगों ने बिहार को दशकों तक बेहाल रखा। इनके एजेंडे में कभी विकास था ही नहीं। जिनका रिकॉर्ड रंगदारी, फिरौती और अपहरण का है, मिलों और फैक्ट्रियों पर ताले लगवाने का है, वे बिहार में उद्योग नहीं ला सकते हैं। राजग ने बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही, रोजगार कैसे देंगे, यह प्लान भी बताया है।


