बिहार ​चुनाव में 'जंगलराज वालों' को अब तक की सबसे करारी हार मिलेगी: मोदी

प्रधानमंत्री ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत - महिला संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया

बिहार ​चुनाव में 'जंगलराज वालों' को अब तक की सबसे करारी हार मिलेगी: मोदी

Photo: @BJP4India X account

नई दिल्ली/पटना/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत - महिला संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुझे जहां-जहां जाने का मौका मिला और जब-जब कार्यकर्ताओं से बात करने का अवसर मिला, मैं देख रहा हूं कि इस बार बिहार का कार्यकर्ता जी-जीन से जुटा हुआ है। आप सभी बहुत परिश्रम कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर रैली पहले वाली रैली की रिकॉर्ड तोड़ रही है, और उसमें भी हमारी बहनें-बेटियां बहुत बड़ी संख्या में आ रही हैं। बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' संकल्प के साथ बहुत शानदार काम रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में यह पक्का हो चुका है कि राजग की विजय हो रही है, बहुत भारी विजय हो रही है। आज बिहार में जो विकास हो रहा है, वह गरीब, दलित, महादलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा ... सभी के मन में रच-बस गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग मन बना चुके हैं कि इस बार राजग की जीत का पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं, 'जंगलराज वालों' को अब तक की सबसे करारी हार मिलेगी। बिहार का विकास राजग ही कर सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में राजग सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। इसलिए बिहार की हर नारीशक्ति कह रही है- फिर एक बार राजग सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उन्हें सशक्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। बिहार में बिजली का खर्च कम हुआ है। नीतीश कुमार ने तय यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है। इससे लोगों को बहुत लाभ हो रहा है। हमने बिहार के कई शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज के दौर में बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज रात के समय में भी अस्पतालों में, रेलवे स्टेशनों पर, अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं। बिहार की महिलाएं जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। उन्होंने ठान लिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी। इसलिए जंगलराज वाले बिहार की महिलाओं को तरह—तरह के झूठ बोलने में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सुशासन होता है, कानून व्यवस्था का राज होता है तो महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। इसलिए बिहार की बेटियां अब स्वरोजगार के जरिए नौकरी देने वाली भी बन रही हैं। मुद्रा योजना ने छोटे व्यापार के सपने पूरे किए हैं। जीविका दीदी और डेयरी योजनाओं ने आत्मनिर्भरता की ताकत दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में ऐसी विजय देनी है कि जिन्होंने झूठ बोला है, छठी मैया का अपमान किया है, बिहार को जिन्होंने जंगलराज में रखा था, उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download