लालू यादव और राहुल गांधी बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक बने हैं: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा की चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया

लालू यादव और राहुल गांधी बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक बने हैं: अमित शाह

Photo: @BJP4India X account

दरभंगा/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर मिथिला और बिहार की धरती का सम्मान किया है। इसके साथ साथ स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण देकर पूरे मिथिला की संस्कृति और कला का सम्मान किया है।

Dakshin Bharat at Google News
अमित शाह ने कहा कि हमने मिथिला के सम्मान के लिए ढेर सारी चीजें की हैं। मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में रखा। मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिया। मखाना बोर्ड की स्थापना की। यहां भव्य सीता माता मंदिर बनने जा रहा है। साढ़े 500 साल से रामलला टेंट में थे, हमने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाने का काम किया।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70-70 साल से बचाकर रखा था। मोदी ने धारा 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। एक जमाना था जब आतंकवादी, भारत की भूमि को लहूलुहान करके चले जाते थे, कोई जवाब नहीं मिलता था। आज मोदी के नेतृत्व में हम आतंकियों के घर में घुसकर मारते हैं। मोदी ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की परंपरा शुरू की है।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के समय में यहां पीएफआई बना, कोई बैन नहीं लगाता था। मोदीने एक ही रात में पीएफआई पर बैन लगाकर, 100 से अधिक स्थानों पर रेड करके पीएफआई की पूरी जमात को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मैं आज वादा करके जाता हूं कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक एक भी पीएफआई वाले को जेल के बाहर आने नहीं देंगे।

अमित शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश के गरीबों के लिए 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। हर गरीब को घर देने का काम मोदी ने किया है। इसी तरह किसानों को सालाना 6 हजार रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाते हैं। इसी तरह पीएम गरीब कल्यण अन्न योजना के तहत  बिहार में 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को 5 किलो अनाज मुफ्त मिलता है।

अमित शाह ने कहा कि एक करोड़ से अधिक जीविका दीदियों के बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपए जमा करने का काम राजग सरकार ने किया है। हर घर का 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ कर दिया। विधवा पेंशन 400 रुपए से 1,100 रुपए की। इसी तरह बहुत सारे काम नीतीश सरकार ने बिहार के विकास के लिए किए हैं।

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने कहा है कि एक लाख युवाओं को भाजपा पंच, सरपंच, तहसील पंचायत, जिला पंचायत, विधायक और सांसद का टिकट देकर पहली बार चुनाव लड़ाएगी। राजद का एक प्रभारी पूछ रहा था कि पहली बार किसको टिकट दिया? तो मैं बता देता हूं कि हमने 25 साल की मैथिली ठाकुर को बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के टिकट दिया है। जबकि लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनियां गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

अमित शाह ने समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण काल से यह मिथिलांचल का प्रवेश द्वार रहा है। देशभर में जो 15 प्रमुख कबीर मठ हैं, उनमें से दो यहां हमारे समस्तीपुर में हैं।

अमित शाह ने कहा कि हमारे यहां राजग में पांचों दल 5 पांडव की तरह मिल-जुलकर चुनाव लड़ रहे हैं। राजग बिहार को मोदी का साथ मिला है, मुख्यमंत्री नीतीश का नेतृत्व मिला है, चिराग पासवान का युवा जोश भी हमारे साथ है, जीतन राम मांझी की पूरे जीवन की तपस्या हमारे साथ है और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव भी हमारे साथ है।

अमित शाह ने कहा कि मैं पूरे बिहार में घूमकर आया हूं। ऐसी ही भीड़ बिहार में हर जगह दिखाई पड़ती है। 14 तारीख को चुनाव का क्या परिणाम आएगा, यह आपको जानना है क्या? उस दिन 8 बजे मतगणना शुरू होगी, 9 बजे बैलेट बॉक्स खुलेंगे और 1 बजते-बजते लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा। और फिर से एक बार यहां पर राजग की सरकार बनने जा रही है।

अमित शाह ने लालू यादव का नाम लेते हुए कहा कि आप जान लीजिए, राजग की सबसे बड़ी जीत इस चुनाव में होने वाली है। समस्तीपुर की 10 की 10 सीटें राजग की झोली में डालनी हैं। समस्तीपुर जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्मस्थान है। यहां पर कर्पूरी ग्राम भी आया हुआ है। लालू और कंपनी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न नहीं मिलने दिया था, लेकिन मोदी यह काम किया।

अमित शाह ने कहा कि ये लोग कर्पूरी ठाकुर से जननायक की उपाधि भी छीनना चाहते हैं। लालू यादवजी, कान खोलकर सुन लें, जब तक राजग है, कर्पूरी ठाकुर की जननायक की उपाधि को कोई छू भी नहीं सकता।

अमित शाह ने लालू यादव और सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कहा कि मैं आज इन दोनों को कहकर जाता हूं कि न तो बिहार में मुख्यमंत्री का पद खाली है और न ही दिल्ली में प्रधानमंत्री का पद खाली है। 

अमित शाह ने कहा कि बिहार की नदियों पर पुल बनाना, कोसी की बाढ़ को रोकना, बाढ़ के पानी को किसान के खेत में पहुंचाना और हर गरीब का सम्मान करने का काम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने किया है।

अमित शाह ने बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रकवि, लोकतंत्र के प्रहरी रामधारी सिंह 'दिनकर' और उनकी पवित्र भूमि को मैं मनपूर्वक प्रणाम करके अपनी बात की शुरुआत करता हूं। दिनकर ही थे, जिन्होंने जय प्रकाश नारायण के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपातकाल के खिलाफ लड़ाई की अलख जगाई थी। दिनकर की कविताओं ने आजादी की लड़ाई और लोकतंत्र की लड़ाई, दोनों को धार देने का काम किया था।

अमित शाह ने कहा कि इस बार जो बिहार का चुनाव है, यह किसी को विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है। यह बिहार को जंगलराज से बचाने का चुनाव है। लालू-राबड़ी का जंगलराज नए कपड़े बदलकर बिहार की चौखट पर खड़ा है। हमने बिहार के जंगलराज को देखा है। यह बेगूसराय एक औद्योगिक जिला हुआ करता था, लेकिन लालू-राबड़ी राज में एक-एक कर सारे उद्योग समाप्त हो गए थे। जघन्य हत्याकांड से बिहार की भूमि लहूलुहान हो गई थी। खून, फिरौती, बलात्कार, अपहरण ... इसकी इंडस्ट्रियां लगने लगी थीं और 15 साल तक लालू-रबड़ी ने बिहार की धरती को तहस-नहस कर दिया था।

अमित शाह ने कहा कि राजग सरकार ने बिहार में विकास के बहुत सारे काम किए हैं। बड़े-बड़े राजमार्ग, बड़े-बड़े पुल, नए रेलवे स्टेशन, नए एयरपोर्ट, दो एम्स ... ये सारे काम हमने बिहार के लिए किए हैं।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी एक महीने बाद यहां फिर से आए हैं। पहले आए थे तो 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' निकाली थी। मैं आज बेगूसराय वालों से पूछने आया हूं। क्या बिहार की मतदाता सूची में घुसपैठिए होने चाहिएं? ये लालू-राहुल दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक बने हैं, लेकिन मैं आपसे आज वादा करके जाता हूं कि बिहार की भूमि से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालने का काम करूंगा।

अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद फैलाने वाले अब लालू के साथी बनकर आए हैं। लालू लेफ्ट पार्टियों को साथ में लेकर चल रहे हैं, जिन्होंने बिहार में जातिवाद फैलाया, हिंसा फैलाई। वे बिहार का भला कभी नहीं कर सकते। बिहार का भला सिर्फ मोदी और नीतीश कर सकते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download