दिल्ली: हमले की साजिश रच रहे आईएसआईएस के 2 संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

दोनों आरोपियों के नाम अदनान हैं

दिल्ली: हमले की साजिश रच रहे आईएसआईएस के 2 संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Photo: Delhi Police

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में हमले की साजिश रच रहे थे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के नाम अदनान हैं और वे भोपाल के रहने वाले हैं। इन्हें दिल्ली के सादिक नगर और भोपाल में समन्वित अभियान के बाद विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी आईएसआईएस से जुड़े थे और दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।'

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों से उनके नेटवर्क और उनकी योजनाओं की व्यापकता का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

अधिकारी ने कहा, 'इन गिरफ्तारियों से दिल्ली में संभावित आतंकवादी हमले को टाल दिया गया है।'

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में कई छापे मारकर पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। छापेमारी के बाद, पुलिस ने पांच आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download