राहुल, तेजस्वी, अखिलेश बिहार में अपराधियों को गले लगा रहे हैं: योगी आदित्यनाथ

योगी ने बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित किया

राहुल, तेजस्वी, अखिलेश बिहार में अपराधियों को गले लगा रहे हैं: योगी आदित्यनाथ

Photo: MYogiAdityanath FB Page Live

दरभंगा/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और सपा बिहार में अपराधियों को गले लगा रही हैं और घुसपैठियों को राज्य की सुरक्षा से समझौता करने की अनुमति दे रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह भी दावा किया कि राजद-कांग्रेस के शासन में राज्य में गरीबों के लिए राशन लूटा गया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद के तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा, 'पप्पू', 'टप्पू' और 'अक्कू' महात्मा गांधी के तीन नए बंदर हैं।

आदित्यनाथ ने आरोप लगाया, 'ये वे लोग हैं जो जाति के नाम पर लोगों को बांटते हैं और दंगे भड़काते हैं।'

मोदी, शाह पर आपत्तिजनक पोस्ट, एफआईआर दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, नेताओं की तस्वीरों के साथ एक अश्लील गीत वाली यह पोस्ट 1 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे क्षेत्र में लोगों में आक्रोश फैल गया था।

इंस्पेक्टर अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चकजीत राय गांव के चौकीदार जयपाल गौतम की शिकायत पर रविवार शाम सुरियावां थाने में मामला दर्ज किया गया।

 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे: अमित शाह न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न ही तेजस्वी मुख्यमंत्री बन पाएंगे: अमित शाह
पीरपैंती/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के पीरपैंती में जनसभा को संबोधित किया।...
‘वंदे मातरम्’ हर दौर में प्रासंगिक, इसने अमरता को प्राप्त किया है: प्रधानमंत्री
अगले साल भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप!
दिल्ली: हवाई यातायात नियंत्रण में आई तकनीकी समस्या, 100 से ज्यदा उड़ानें विलंबित
धर्मपरिवर्तन की पैरवी क्यों?
बिहार चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 54 प्रतिशत हुआ मतदान
भाजपा पर प्रियंका वाड्रा का हमला- 'जनता नहीं दिखती, सिर्फ सत्ता दिखती है'