कर्नाटक: फिर लौटी स्कूलों में रौनक

कर्नाटक: फिर लौटी स्कूलों में रौनक

कर्नाटक: फिर लौटी स्कूलों में रौनक

एक क्लासरूम में उपस्थित बच्चे

नौ महीने बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों ने दर्ज कराई मामूली उपस्थिति

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नौ महीने के अंतराल के बाद एक जनवरी को राज्यभर में स्कूल खुले और राज्य बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराई।

हालांकि इस दौरान स्कूल प्रशासन सावधानी बरतते दिखे और तापमान की जांच, मास्क एवं हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही विद्यार्थियों को परिसर में प्रवेश करने दिया गया। कई अभिभावक भी बच्चों के साथ आते देखे गए, चूंकि अधिकांश स्कूलों ने परिवहन व्यवस्था शुरू नहीं की थी।

हालांकि, नए साल का पहला दिन होने के कारण कई बच्चे स्वेच्छा से स्कूल नहीं आए। ऐसे में 50 प्रतिशत विद्यार्थियों के ही कक्षाओं में लौटने की उम्मीद थी।

इस संबंध में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने शिक्षण संस्थानों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उनका दौरा किया और अभिभावकों की आशंकाओं का निवारण भी किया।

उन्होंने कहा कि वायरस का डर एक या दो दिन में दूर नहीं होगा। माता-पिता जो अभी भी अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने से डरते हैं, वे इसका समाधान हो जाने के बाद ऐसा कर सकते हैं। जो बच्चों के साथ अभिभावकों को भेज रहे हैं, उन्हें आश्वस्त किया जा सकता है कि स्कूलों में सावधानी बरती जा रही है।

मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन और वर्तमान निवारक उपायों को लेकर विशेषज्ञ समिति से संपर्क किया गया था। विभाग जिलों में सतर्कता दल गठित करने पर विचार कर रहा है जो स्कूलों और उनकी तैयारियों की जांच करेगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

उप्र: रैली को बिना संबोधित किए ही लौटे राहुल और अखिलेश, यह थी वजह उप्र: रैली को बिना संबोधित किए ही लौटे राहुल और अखिलेश, यह थी वजह
Photo: IndianNationalCongress FB page
कांग्रेस-तृणकां एक ही सिक्के के दो पहलू, बंगाल में एक-दूसरे को गाली, दिल्ली में दोस्ती: मोदी
कांग्रेस-सपा ने अनुच्छेद-370 को 70 साल तक संभाल कर रखा, जिससे आतंकवाद बढ़ा: शाह
मोदी और भाजपा ने 'आप' को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है: केजरीवाल
सामान्य मानव को गरीब रखकर कांग्रेस-जेएमएम ने अपने घरों में काली कमाई का अंबार लगा रखा है: मोदी
मालीवाल ने बोला हमला- '12 साल बाद ऐसे आरोपी को बचाने के लिए सड़क पर निकले हैं, जिसने ...'
दिल्ली: 'आप' के विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई