राजस्थान: कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में से 10 को बाहर निकाल लिया गया

कंपनी के 15 अधिकारी मंगलवार रात एक खदान में फंस गए थे

राजस्थान: कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में से 10 को बाहर निकाल लिया गया

Photo: @copper_ltd X account

जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान में नीम का थाना जिले की कोलिहान खदान में मंगलवार रात से फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की एक टीम के 15 सदस्यों में से 10 को बुधवार सुबह बचा लिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के 15 अधिकारी मंगलवार रात एक खदान में फंस गए, जब कर्मियों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पिंजरा रस्सी टूटने से नीचे गिर गया।

टीम में निगरानी विभाग के सदस्य और अन्य अधिकारी शामिल थे, जो निरीक्षण के लिए गए थे। जब पिंजरा ऊपर आ रहा था तो रस्सी टूटने से गिर गया।

कलेक्टर शरद मेहरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 10 लोगों को बचा लिया गया है, 5 अभी भी अंदर हैं। बचाए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है। बचाव अभियान जारी है और उम्मीद है कि अगले दो-तीन घंटों में रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रबंधन की ओर से जांच कराई जाएगी। लिफ्ट करीब 200 मीटर की ऊंचाई से गिरी।

इसी तरह नीमकाथाना के एसपी प्रवीण नायक ने खदान में फंसे लोगों को जल्द बचाने का भरोसा जताया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download