तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक ‘पूर्ण लॉकडाउन’

तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक ‘पूर्ण लॉकडाउन’

तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक ‘पूर्ण लॉकडाउन’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार को ‘पूर्ण लॉकडाउन’ लगाने की घोषणा की है। राज्यभर में यह लॉकडाउन दो हफ्ते का होगा। इसके प्रावधान 10 से 24 मई तक लागू रहेंगे।

इस संबंध में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान में कहा कि अपरिहार्य कारणों से तमिलनाडु में लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चिकित्सा विशेषज्ञों और जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई थी। उससे मिलीं जानकारियों के आधार पर यह फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्ण लॉकडाउन 10 मई को सुबह चार बजे से 24 मई को सुबह चार बजे तक लागू रहेगा।

बता दें कि राज्य में शुक्रवार को वायरस संक्रमण के 26,465 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 197 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोरोना के आंकड़ों में रोज इजाफा देखा जा रहा है। संक्रमण के कुल मामले 13.23 लाख हो चुके हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

सपा-कांग्रेस के 'शहजादों' को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता: मोदी सपा-कांग्रेस के 'शहजादों' को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था
केजरीवाल का शाह से सवाल- क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं?
किसी युवा को परिवार छोड़कर अन्य राज्य में न जाना पड़े, ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं: शाह
बेंगलूरु हवाईअड्डे ने वाहन प्रवेश शुल्क संबंधी फैसला वापस लिया
जो काम 10 वर्षों में हुआ, उससे ज्यादा अगले पांच वर्षों में होगा: मोदी
रईसी के बाद ईरान की बागडोर संभालने वाले मोखबर कौन हैं, कब तक पद पर रहेंगे?
'न चुनाव प्रचार किया, न वोट डाला' ... भाजपा ने इन वरिष्ठ नेता को दिया 'कारण बताओ' नोटिस