कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री को भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: कुमारस्वामी

उन्होंने सरकार पर निशाना साधा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री को भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: कुमारस्वामी

Photo: JDSpartyofficial FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जद (एस) नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर को 4 जून की भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अगर उनमें नैतिकता है तो इस्तीफा दे देना चाहिए।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने शहर के पुलिस आयुक्त सहित पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने के लिए सरकार पर निशाना साधा।

कुमारस्वामी ने कहा, 'इस अप्रिय घटना के सिलसिले में जल्दबाजी में पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित करना अनावश्यक था, अगर सरकार की गलतियों के लिए अधिकारियों को बलि का बकरा बनाया जाएगा, तो क्या अधिकारी प्रभावी ढंग से काम कर पाएंगे? सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए था।'

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का नेतृत्व करने वाले लोग पारदर्शी, सच्चे और वफादार प्रशासन देने का दावा करते हैं और उन्हें अपने द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में जनता की राय को समझना चाहिए।

उन्होंने पूछा, 'भगदड़ की घटना पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि 4 जून को स्टेडियम में जीत का जश्न मनाने की अनुमति मांगी गई थी, जबकि मैच 3 जून को शुरू होना था। फाइनल मैच 3 जून को शाम 7:30 बजे शुरू हुआ, लेकिन अगले दिन के जश्न के लिए आवेदन 6 बजे प्रस्तुत किया गया, क्या उन्होंने मैच जीतने का सपना देखा था? विधान सौधा के सामने जश्न मनाने के लिए डीएपीआर को एक और आवेदन प्रस्तुत किया गया, इसके पीछे कौन था? उस दिन (4 जून को) सुबह 7:30 बजे पुलिस आयुक्त पर अनुमति के लिए किसने दबाव डाला?'
    
यह भगदड़ 4 जून की शाम को चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग आरसीबी टीम की आईपीएल जीत के जश्न में शामिल होने के लिए उमड़े थे। उस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'