कांग्रेस ने आसिम मुनीर के बयान की निंदा की
कहा- 'अमेरिका द्वारा उन्हें विशेष दर्जा देना विचित्र'
Photo: IndianNationalCongress FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस ने सोमवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की उस टिप्पणी की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने अमेरिकी धरती से भारत को परमाणु धमकी दी थी। कांग्रेस ने कहा कि यह विचित्र है कि अमेरिकी प्रतिष्ठान ऐसे व्यक्ति को इतना विशेष दर्जा दे रहा है।
बता दें कि फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने परमाणु हमले की धमकी दी थी, क्योंकि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हो सकता है।पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह भी धमकी दी कि यदि नई दिल्ली ने पाकिस्तान की ओर जल प्रवाह को बाधित किया तो इस्लामाबाद भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगा।
मीडिया रिपोर्टों में मुनीर के हवाले से कहा गया है, 'हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम नीचे जा रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी नीचे ले जाएंगे।'
कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि 16 अप्रैल को जनरल मुनीर ने भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से जहरीली टिप्पणियां कीं, जिससे छह दिन बाद पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों को हवा मिली थी।
जयराम रमेश ने कहा, '18 जून, 2025 को आसिम मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस में एक अभूतपूर्व लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित किया गया।'
कांग्रेस नेता ने बताया कि 8 अगस्त को मुनीर अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में भाग लेने के लिए टाम्पा में थे, जिन्होंने पहले आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान की 'अभूतपूर्व साझेदार' के रूप में तारीफ की थी।
उन्होंने कहा, '10 अगस्त को अमेरिकी प्रवासी पाकिस्तानियों से बातचीत में फील्ड मुनीर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष पर सबसे खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह से अस्वीकार्य टिप्पणी की थी।'
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस इन टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
उन्होंने कहा, 'यह विचित्र है कि अमेरिकी प्रतिष्ठान ऐसे व्यक्ति को इतना विशेष दर्जा दे रहा है।'
मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती से भारत को दी गई परमाणु धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नई दिल्ली ने कहा था कि परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान का 'स्टॉक इन ट्रेड है'।


