भारत में यूपीआई भुगतान पर जर्मन राजनयिक ने जो कहा, वह जानकर आपको गर्व होगा!

‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ दुनिया की भावना को रेखांकित करता है

भारत में यूपीआई भुगतान पर जर्मन राजनयिक ने जो कहा, वह जानकर आपको गर्व होगा!

भारत ने ऐसे समय में जी20 की अध्यक्षता संभाली है, जब दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन-रूस युद्ध तक के अनेक संकट हैं

कोलकाता/भाषा। जर्मनी के एक राजनयिक ने कहा है कि भारत इस बात का बहुत अच्छा उदाहरण है कि वित्तीय समावेश कैसे लाया जाता है और उसे इस अनुभव को पूरी दुनिया से साझा करना चाहिए।

Dakshin Bharat at Google News
कोलकाता में हाल में हुई जी20 की एक बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल जर्मन राजनयिक ने कहा कि भारत ने इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ऐसे समय में संभाली है, जब वैश्विक विकास के लिए महत्वपूर्ण समय है।

कोलकाता में जर्मनी के महावाणिज्य दूत मैनफ्रेड ऑस्टर ने कहा, ‘भारत इस बात का बहुत अच्छा उदाहरण है कि वित्तीय समावेश किस तरह कारगर है। पिछले करीब 10 साल में आपने बहुत प्रगति की है और जब इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणालियों की बात आती है तो आप उदाहरण के लिए जर्मनी जैसे देशों की तुलना में काफी आगे बढ़ गए हैं।’

वे जी20 की ‘वित्तीय समावेश के लिए वैश्विक साझेदारी’ पर पहली बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। बैठक 9 से 11 जनवरी तक हुई।

राजनयिक ने कहा, ‘भारत में, आप हर भुगतान यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से करते हैं, हर छोटा विक्रेता इसे स्वीकार कर लेगा। लेकिन जर्मनी में हम अब भी बहुत नकदी इस्तेमाल करते हैं। वित्तीय समावेश महत्वपूर्ण है, क्योंकि आम आदमी विशेष रूप से महिलाएं अर्थव्यवस्था में भाग ले सकती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इस क्षेत्र में अपने इस अनुभव को दुनिया तक पहुंचाइए। उन अन्य देशों तक जानकारी उपलब्ध कराइए, जिन्हें वित्तीय समावेश के संदर्भ में आगे बढ़ने के अवसर नहीं मिले।’

ऑस्टर ने कहा कि जी20 के लिए भारत का सूत्र वाक्य ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ दुनिया की भावना को रेखांकित करता है।

ऑस्टर ने कहा कि भारत ने ऐसे समय में जी20 की अध्यक्षता संभाली है, जब दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन से लेकर यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध तक के अनेक संकट हैं।

समझा जाता है कि कोलकाता में तीन दिन तक चली बैठक में जी20 के नेताओं ने डिजिटल वित्तीय समावेश और सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के लिए वित्त की उपलब्धता जैसे विभिन्न विषयों पर बातचीत की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया! पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
भारतीय बाजारों को 'सोने पे सुहागा' बताया
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!
बांग्लादेश: कब सुरक्षित होंगे अल्पसंख्यक?