सचिन से विराट तक युवा चैंपियनों को बधाईयों का तांता

सचिन से विराट तक युवा चैंपियनों को बधाईयों का तांता

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कप्तान विराट कोहली से लेकर सभी भारतीय क्रिकेटरों ने अंडर-१९ विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को शनिवार को बधाई दी। भारत ने मंजोत कालरा (नाबाद १०१) और हार्विक देसाई (नाबाद ४७) की मैच विजयी पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड के माउंट मानगनुई में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार आईसीसी अंडर-१९ क्रिकेट विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया।सचिन ने ट्वीटर पर पोस्ट अपने एक वीडियो में कहा, टीम ने शानदार काम किया है। विश्व चैंपियन को बधाई। हम सब आपकी सफलता से गौरवान्वित हैं। राहुल और पारस को उनके शानदार मार्गदर्शन के लिए ढेरों बधाई। सचिन के अलावा भारतीय कप्तान विराट ने युवा चैंपियनों को बधाई देते हुए लिखा, अंडर-१९ ल़डकों की क्या जीत है! उनकी यह उपलब्धि उन्हें दूर तक जाने में एक मंच प्रदान करेगा। इस क्षण का आनंद करें। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में बधाई दते हुए लिखा, आप सब की इस शानदार जीत से सभी भारतीय बेहद खुश है। इसका पूरा श्रेय राहुल द्रवि़ड को जाता है जिन्होंने इन युवा क्रिकेटरों के लिए खुद को समर्पित कर दिया।पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीटर पर लिखा, अंडर-१९ क्रिकेट विश्वकप जीतने पर युवा चैंपियनों को बधाई। आपने खेल के सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया। इनके अलावा स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि शास्त्री, मुरली विजय, युजवेंद्र चहल, सुरेश रैना, वीवीएस लक्ष्मण और बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने भी अंडर-१९ चैंपियन टीम को बधाई दी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download