कांग्रेस ने फिर उठाया 'संपत्ति' का मुद्दा, खरगे ने बोला भाजपा पर हमला

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केरल के तिरुवनंतपुरम में प्रेसवार्ता को संबोधित किया

कांग्रेस ने फिर उठाया 'संपत्ति' का मुद्दा, खरगे ने बोला भाजपा पर हमला

Photo: IndianNationalCongress FB page

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर खूब हमला बोला। उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन को लेकर भी भरोसा जताया।

Dakshin Bharat at Google News
खरगे ने कहा कि इस चुनाव में मैंने लगभग 12 राज्यों की यात्रा की और हमें मतदाताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रधानमंत्री कहते रहते हैं कि अब की बार 400 पार। अगर उन्हें जीत का इतना ही भरोसा है तो भाजपा 'भ्रष्ट' लोगों का स्वागत क्यों कर रही है?

खरगे ने कहा कि भाजपा ने देशभर में लगभग 444 विधायकों को प्रलोभन दिया है, चाहे वे किसी भी दल से हों।

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर अलग से अपने संदेश में कहा कि आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें सुनकर लगता है कि उन्हें 'सामाजिक न्याय' से बहुत तकलीफ हो रही है।

पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में मोदी की नीतियों की वजह से समाज का वंचित वर्ग और पिछड़ गया है। 

उन्होंने कहा कि आज देश की संपत्ति सिर्फ 22 लोगों के हाथ में सिमट गई है, इसलिए हमारे देश को सामाजिक न्याय की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download