नेहा हत्याकांड की जांच सीआईडी को सौंपी, विशेष अदालत का गठन होगा: सिद्दरामैया

हत्या का आरोपी फैयाज घटनास्थल से भाग गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था

नेहा हत्याकांड की जांच सीआईडी को सौंपी, विशेष अदालत का गठन होगा: सिद्दरामैया

Photo: Siddaramaiah.Official FB page

शिवमोग्गा/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को कहा कि हुब्बली में नेहा हिरेमठ की हत्या का मामला त्वरित जांच के लिए सीआईडी को सौंपने का फैसला लिया गया है। तय समय में जांच कराने के लिए एक विशेष अदालत भी गठित की जाएगी।

Dakshin Bharat at Google News
वे सोमवार को शिवमोग्गा हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

हुब्बली में नेहा के घर नहीं जाने से संबंधित सवाल के जवाब में सिद्दरामैया ने कहा कि हमारे नेता, पार्टी कार्यकर्ता और मंत्री एचके पाटिल गए हैं। उन्होंने बताया कि जब वे धारवाड़ आएंगे तो नेहा के घर जाएंगे। 

हुब्बली-धारवाड़ नगर निगम के पार्षद और कांग्रेस नेता निरंजन हिरेमठ की बेटी नेहा हिरेमठ (23) की 18 अप्रैल को धारवाड़ के बीवीबी कॉलेज परिसर में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

हत्या का आरोपी फैयाज घटनास्थल से भाग गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। नेहा एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। फैयाज उसका पूर्व सहपाठी था।

उक्त घटना पर सिद्दरामैया ने कहा, 'हमने यह मामला सीआईडी को देने का फैसला किया है। हम इसके लिए एक विशेष अदालत का गठन करेंगे, जिससे समयबद्ध तरीके से आरोपपत्र दाखिल कर मामले का निपटारा हो सके।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम अपने कार्यकाल में सभी को सुरक्षा देंगे। मैं, नेहा की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। हम एक विशेष अदालत का गठन कर रहे हैं और जांच के लिए यह मामला सीआईडी को सौंप दिया गया है। नेहा के पिता ने चार और संदिग्धों के शामिल होने की बात कही है। मैंने इसकी भी जांच कराने के निर्देश दिए हैं।'

इस हत्याकांड से लोग आक्रोशित हैं। सत्तारूढ़ दल द्वारा इसे निजी विवाद पर हुई घटना के तौर पर पेश किया गया, वहीं भाजपा नेताओं ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना कर्नाटक में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का प्रमाण है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

दपरे: गति वृद्धि कार्यक्रम से माल ढुलाई और यात्री परिवहन में हो रहा फायदा दपरे: गति वृद्धि कार्यक्रम से माल ढुलाई और यात्री परिवहन में हो रहा फायदा
Photo: S.W.Railways FB Page
पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को सुरक्षा बलों ने किया ढेर
कांग्रेस और चिदंबरम वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान बोलता है: शिवराज सिंह चौहान
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर
भारत को किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए: अभिषेक बनर्जी
वियतनामी सैनिकों के शौर्य की गाथा और युद्ध की भयावहता की कहानी कहता हो ची मिन्ह स्थित युद्ध अवशेष संग्रहालय
बिहार का एक गैंगस्टर उप्र पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर