पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़

कारोबारियों ने कहा कि पाक में उच्च ऊर्जा लागत और असंगत सरकारी नीतियां हैं

पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़

Photo: ShehbazSharif FB page

कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों ने अपने प्रधानमंत्री शहबाज से आग्रह किया है कि भारत के साथ व्यापार वार्ता शुरू करें। उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

Dakshin Bharat at Google News
शहबाज शरीफ निर्यात के माध्यम से अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के तरीके खोजने के लिए कारोबारी समुदाय के साथ बैठे, तो उनके प्रयासों को उद्योग जगत के नेताओं की आशंकाओं का सामना करना पड़ा। 

उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में पाकिस्तान में व्यापार करना 'लगभग असंभव' हो गया है, चूंकि वहां उच्च ऊर्जा लागत और असंगत सरकारी नीतियां हैं।

सीएम हाउस में एक घंटे की बैठक के दौरान कठिन सवाल उठाते हुए, कराची के कारोबारी समुदाय ने पाक प्रधानमंत्री की सराहना की, लेकिन उन्हें अर्थव्यवस्था को 'कायापलट' करने के लिए राजनीतिक स्थिरता लाने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

पाक प्रधानमंत्री शहबाज़, जो चुनाव के बाद अपनी पहली यात्रा पर इस बंदरगाह शहर पहुंचे थे, ने कहा कि बैठक एक व्यापक आर्थिक विकास रोडमैप के लिए व्यापार के प्रतिभाशाली दिमागों को सुनने का एक प्रयास था। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download