सरबजीत का किरदार निभाने वाले रणदीप हुड्डा ने पाकिस्तानी डॉन तांबा के मारे जाने पर क्या कहा?

तांबा लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी सहयोगी भी था

सरबजीत का किरदार निभाने वाले रणदीप हुड्डा ने पाकिस्तानी डॉन तांबा के मारे जाने पर क्या कहा?

Photo: Randeephooda FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सरबजीत सिंह की हत्या के एक आरोपी की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या किए जाने संबंधी खबरों पर भारतीय अभिनेता रणदीप हुड्डा ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सरबजीत को कुछ न्याय मिला है। 

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि रणदीप हुड्डा ने साल 2016 की फिल्म 'सरबजीत' में पाक में मौत की सजा पाए भारतीय कैदी की भूमिका निभाई थी।

पाकिस्तान में कुख्यात डॉन अमीर सरफराज तांबा की रविवार को लाहौर में अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी। वह सरबजीत सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी था। यही नहीं, वह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी सहयोगी भी था।

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान में लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवारों ने तांबा पर धावा बोला था। इसके बाद उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

सरफराज जावेद का बेटा तांबा साल 1979 में लाहौर में पैदा हुआ था। उसका शुरू से ही आपराधिक गतिविधियों की ओर झुकाव था। कहा जाता है कि सरबजीत की हत्या के बाद उसे लश्कर ने 'सम्मानित' भी किया था।

तांबा कई नामों से कुख्यात था। वह लाहौर में गैंग चलाया करता था, जिसके ​जरिए मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराध भी करता था।

हाल ही में गिरोह के एक सदस्य अमीर बालाज टीपू के साथ उसकी झड़प हो गई थी, जो बाद में लाहौर में एक शादी के रिसेप्शन के दौरान मारा गया था।

तांबा के परिजन के अनुसार, दो लोग उनके घर आए थे, जिन्होंने उक्त अपराधी पर गोलियां बरसा दीं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download