चैंपियन डी गुकेश का चेन्नई में जोरदार स्वागत हुआ
जिस स्कूल में गुकेश पढ़ते हैं, के सैकड़ों छात्र हवाईअड्डे पर मौजूद थे
By News Desk
On

Photo: PtiNews
चेन्नई/दक्षिण भारत। इतिहास रचने वाले किशोर भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश टोरंटो में प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में अपनी जीत के बाद विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने के बाद गुरुवार को यहां लौटे तो प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वेलाम्मल विद्यालय, जिस स्कूल में गुकेश पढ़ते हैं, के सैकड़ों छात्र 17 वर्षीय शतरंज प्रतिभा का स्वागत करने के लिए उनके विमान के उतरने से कम से कम एक घंटे पहले हवाईअड्डे पर खड़े थे।https://www.instagram.com/p/C6KWP_Chhh_/?img_index=1
जैसे-जैसे उनके आगमन का समय नजदीक आता गया, आम लोगों की भी अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई और कुछ ही समय में निकास द्वार के आसपास का क्षेत्र जाम हो गया।
About The Author
Latest News

13 Jul 2025 16:49:05
Photo: @RajeevRC_X X account