राजस्थान: ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, बाइक सवारों ने थूका, लोगों ने की पत्थरबाजी

राजस्थान: ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, बाइक सवारों ने थूका, लोगों ने की पत्थरबाजी

सांकेतिक चित्र

सवाईमाधोपुर/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी के खतरे से नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए चिकित्साकर्मियों के साथ ही पुलिसकर्मी भी मैदान में जुटे हैं और व्यवस्था कायम रखने में सहयोग दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इनका सहयोग करने के बजाय बहस, बदसलूकी और हमले कर ​रहे हैं।

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में ऐसी एक घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की। ये पुलिसकर्मी बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे और इस दौरान बाइक सवारों ने कथित तौर पर उन पर थूका और भाग गए।

पुलिस के आरोपों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने भी उन पर पथराव किया जिसमें कई महिलाएं थीं। इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। यह घटना जिले में शिवाड़ के पास की है। यहां पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के लिए एक बाइक को रोका तो बाइक सवार इस कदर भड़क उठे कि पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता पर उतर गए।

उन्होंने पुलिसकर्मियों पर थूका। कुछ देर बाद ही हसनपुरा क्षेत्र से करीब 30-40 लोग आ गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। स्थिति पर काबू पाने के लिए यहां पुलिस का दस्ता बुलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान, 13 मई को मतगणना कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान, 13 मई को मतगणना
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कर्नाटक विधानसभा...
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले, पांच महीनों में सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा
चीन को कड़ा संदेश
राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी