भारतीय सेना ने पा​क को पहुंचा दिया भारी नुकसान, उबरने में लग जाएंगे इतने महीने!

भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान के कम से कम 64 फौजी मारे गए थे

भारतीय सेना ने पा​क को पहुंचा दिया भारी नुकसान, उबरने में लग जाएंगे इतने महीने!

Photo: ADGPI

श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सेना की चिनार कोर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लीपा घाटी में सैन्य बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय सेना के अधिकारियों का अनुमान है कि पाकिस्तान को बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में 8-12 महीने लगेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के अग्रिम गांव तंगधार में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दौरे के दौरान, मई के दूसरे सप्ताह में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप पाकिस्तानी सैन्य बुनियादी ढांचे का विनाश स्पष्ट था।

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमने कम से कम तीन चौकियां, एक गोला-बारूद डिपो, ईंधन भंडारण सुविधा और तोपखाना तथा अन्य ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। हमारी जवाबी कार्रवाई इतनी विनाशकारी थी कि पाकिस्तान को पुनर्निर्माण में कम से कम 8-12 महीने लगेंगे, संभवतः इससे भी अधिक समय लगेगा।'

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने के लिए हवाई प्लेटफॉर्म सहित भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई नुकसान पहुंचाने में असफल रही।

दूसरे अधिकारी ने कहा, 'हमारे स्वदेशी रूप से विकसित आकाशदीप रडार सिस्टम ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि हमारी वायु रक्षा तोपों ने उनके हवाई प्लेटफार्मों को बेअसर कर दिया। हमारा सैन्य बुनियादी ढांचा बरकरार है, जबकि दुश्मन का सफाया हो गया है।'

अधिकारियों ने बताया कि लीपा घाटी में कई खाली सैन्य ढांचे मौजूद थे, लेकिन भारतीय सेना ने केवल उन्हीं को निशाना बनाया, जहां अधिकतम नुकसान पहुंचाया जा सकता था।

विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने बताया कि मई के दूसरे सप्ताह में जवाबी हमले के दौरान चिनार कोर द्वारा कम से कम 64 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए तथा 96 घायल हुए।

चिनार कोर के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'संदेश स्पष्ट था - हमारी जवाबी कार्रवाई 1:3 के अनुपात में होगी, जिसका अर्थ है कि भारतीय सेना प्रत्येक पाकिस्तानी संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए तीन गुना अधिक ताकत से हमला करेगी।'

चिनार कोर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इंटरसेप्ट किए गए संचार से पता चला है कि कैसे एक पाकिस्तानी सेना कमांडर मस्जिद के अंदर छिपकर सैनिकों को पहले जान बचाने का निर्देश दे रहा था। एक संदेश था 'पहले जान बचाओ, दफ्तर बाद में फिर से खुलेंगे'।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'