महामारी पर महाप्रहार, एक दिन में कोरोना के 20.55 लाख नमूनों की जांच

महामारी पर महाप्रहार, एक दिन में कोरोना के 20.55 लाख नमूनों की जांच

महामारी पर महाप्रहार, एक दिन में कोरोना के 20.55 लाख नमूनों की जांच

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बड़ी संख्या में जांच की जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संबंधी 20.55 लाख से ज्यादा जांचें की गई हैं। उल्लेखनीय है कि यह एक दिन में की गई सबसे ज्यादा जाचें हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। इसके अनुसार, अभी दैनिक संक्रमण दर 13.44 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 20,55,010 नमूनों की जांच की गई। उधर, कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी जारी है। यह संख्या सात दिनों से नए संक्रमण मामलों से ज्यादा बनी हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 3,69,077 लोग कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हो गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के नए 2,76,110 मामले आए। इस तरह देश में कुल 2,23,55,440 लोग कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल कर चुके हैं। देशभर में जारी विभिन्न सख्तियों के कारण कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है। यह संख्या पिछले चार दिन से लगातार तीन लाख से कम रही है।

इस दौरान जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए, उनमें तमिलनाडु शीर्ष पर है। यहां 34,875 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कर्नाटक में 34,281 नए मामले आए हैं। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर उपचाराधीन मामलों की संख्या में 96,841 की कमी आई है। राष्ट्रीय स्तर पर मृत्युदर 1.11 प्रतिशत है, जिसे कम करने के लिए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस-सपा ने अनुच्छेद-370 को 70 साल तक संभाल कर रखा, जिससे आतंकवाद बढ़ा: शाह कांग्रेस-सपा ने अनुच्छेद-370 को 70 साल तक संभाल कर रखा, जिससे आतंकवाद बढ़ा: शाह
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश से आतंकवाद को समाप्त किया
मोदी और भाजपा ने 'आप' को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है: केजरीवाल
सामान्य मानव को गरीब रखकर कांग्रेस-जेएमएम ने अपने घरों में काली कमाई का अंबार लगा रखा है: मोदी
मालीवाल ने बोला हमला- '12 साल बाद ऐसे आरोपी को बचाने के लिए सड़क पर निकले हैं, जिसने ...'
दिल्ली: 'आप' के विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई
जद (एस) सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ
'मेट्रो सेवा को नहीं हो रहा कोई नुकसान...', शिवकुमार ने क्यों​ किया 'शक्ति योजना' का जिक्र?