पाकिस्तान: सो रहे 7 सैलून कर्मचारियों की आतंकवादियों ने हत्या की
पीड़ित लोग पाकिस्तानी पंजाब के खानेवाल और लोधरन जिलों के रहने वाले थे

Photo: Districtpolicegwadar FB page
क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में ग्वादर स्थित सुरबंदर में गुरुवार को आतंकवादियों ने सैलून के 7 कर्मचारियों की हत्या कर दी। एक कर्मचारी घायल हुआ है। अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके आवासीय क्वार्टर में प्रवेश किया और सोते हुए लोगों पर गोलीबारी कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ग्वादर ज़ोहैब मोहसिन ने बताया कि घटना देर रात लगभग 3 बजे हुई। उन्होंने कहा कि पीड़ित सुरबंदर में एक सैलून पर काम करते थे, जो ग्वादर से लगभग 25 किलोमीटर दूर है।एसएसपी द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, पीड़ित लोग पंजाब के खानेवाल और लोधरन जिलों के रहने वाले थे, जबकि घायल मियां चन्नू, खानेवाल का निवासी है।
एसएसपी मोहसिन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति और मृतकों के शवों को ग्वादर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने घटना की निंदा करते हुए इसे 'खुला आतंकवाद' बताया।
बुगती ने कहा, 'हम आतंकवादियों और उनके मददगारों का पीछा करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में उनके लिए कोई जगह नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा, आतंकवादियों के खिलाफ जिस भी बल की जरूरत होगी, उसका इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के आदेश को किसी भी स्थिति में लागू किया जाएगा।
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को परवान चढ़ाने की नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है। अब आम लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।