पाकिस्तान: सो रहे 7 सैलून कर्मचारियों की आतंकवादियों ने हत्या की

पीड़ित लोग पाकिस्तानी पंजाब के खानेवाल और लोधरन जिलों के रहने वाले थे

पाकिस्तान: सो रहे 7 सैलून कर्मचारियों की आतंकवादियों ने हत्या की

Photo: Districtpolicegwadar FB page

क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में ग्वादर स्थित सुरबंदर में गुरुवार को आतंकवादियों ने सैलून के 7 कर्मचारियों की हत्या कर दी। एक कर्मचारी घायल हुआ है। अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके आवासीय क्वार्टर में प्रवेश किया और सोते हुए लोगों पर गोलीबारी कर दी।

Dakshin Bharat at Google News
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ग्वादर ज़ोहैब मोहसिन ने बताया कि घटना देर रात लगभग 3 बजे हुई। उन्होंने कहा कि पीड़ित सुरबंदर में एक सैलून पर काम करते थे, जो ग्वादर से लगभग 25 किलोमीटर दूर है।

एसएसपी द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, पीड़ित लोग पंजाब के खानेवाल और लोधरन जिलों के रहने वाले थे, जबकि घायल मियां चन्नू, खानेवाल का निवासी है।

एसएसपी मोहसिन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति और मृतकों के शवों को ग्वादर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। 

बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने घटना की निंदा करते हुए इसे 'खुला आतंकवाद' बताया।

बुगती ने कहा, 'हम आतंकवादियों और उनके मददगारों का पीछा करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में उनके लिए कोई जगह नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, आतंकवादियों के खिलाफ जिस भी बल की जरूरत होगी, उसका इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के आदेश को किसी भी स्थिति में लागू किया जाएगा।

दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को परवान चढ़ाने की नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है। अब आम लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का कारोबार 1 लाख 70 हजार करोड़ रु. के पार पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का कारोबार 1 लाख 70 हजार करोड़ रु. के पार
खादी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण का प्रतीक
जम्मू-कश्मीर: पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया आतंकी हमला
शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया
गृह मंत्रालय ने आतिशी की सुरक्षा 'जेड' से घटाकर 'वाई' श्रेणी करने का निर्देश दिया
'शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण के लिए किसी जाति को अलग समूहों में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता'
निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर अगले हफ्ते सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय सहमत
बेंगलूरु: कॉल सेंटर कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में वायुसेना अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज